Raigarh News: मृत हालत में मिला दुर्लभ हनी बेजर..टूटे हुए बिजली…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: मृत हालत में मिला दुर्लभ हनी बेजर..टूटे हुए बिजली…- भारत संपर्क

रायगढ़। रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र रायगढ़ के विश्वनाथपाली बीट में मृत हालत में एक हनी बेजर दुर्लभ वन्यप्राणी मिला। वहीं पास में बिजली का तार भी टूटा हुआ था। ऐसे में प्रथम दृष्टया उसकी मौत टूटे हुए बिजली तार के कराण होना माना जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद उसके मौत का खुलासा हो सकेगा।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन परिक्षेत्र के विश्वनाथपाली बीट में सुबह एक हनी बेजर मृत हालत में मिला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन अमला को दी। वहीं पास में बिजली का तार भी टूटा मिला। इसके बाद तत्काल सिवेट कैट के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा विहार ले जाया गया। इस मामले में रेंजर लीला पटेल का कहना है कि सिवेट कैट के शव के पास बिजली का तार भी टूटा हुआ था और आंधी तूफान के कारण यह तार टूटा होगा। ऐसे में प्रथम दृष्टया लग रहा है कि टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Previous articleRaigarh News: नदी किनारे विचरण करते दिखा जंगली हाथियों का एक बड़ा दल…कई गांव के ग्रामीणों में दहशत
Next articleRaigarh News: व्हाट्सएप ग्रुप में जनरेटर बेचने के नाम पर फर्जी पोस्ट शेयर कर 20 हजार रूपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …