Raigarh News: रायगढ़ में सड़क हादसा; शादी समारोह से लौटते वक्त…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ में सड़क हादसा; शादी समारोह से लौटते वक्त…- भारत संपर्क

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिसिरिंगा के पास रविवार की रात शादी समोरह से लौटने के दौरान सवारियों से भरी पिकअप पलट गई। इस दौरान पिकअप में सवार आठ से अधिक महिलाएं घायल हो गईं।

घायलों में अफरा तफरी

पिकअप पलटने की घटना के बाद मौके पर घायलों में अफरा तफरी चीख-पुकार मच गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 और धरमजयगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों को निजी वाहन के जरिये धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। कुछ महिलायों को गंभीर चोट आने पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में रिफर कर भर्ती कराया गया हैं।

शराब के नशे में धुत था पिकअप चालक

वहीं हादसे के बाद घायल महिलाओं ने यह भी बताया कि शादी समारोह में पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। देखा जाए तो 6 दिन में बरमकेला में पिअकप दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। वहीं, सड़क सुरक्षा समिति में इस विषय पर चर्चा होती है, जागरूकता के साथ कार्रवाई की बात कही जाती है लेकिन यह परिस्थिति जमीनी स्तर में होते नजर नही आता है जिसके चलते ग्रामीण अंचल में मालवाहक पिकअप वाहन का उपयोग सवारी वाहन के रूप में किया जा रहा है।

Previous articleRaigarh News: हजारों गुरु-शिष्यों का संगम बना अघोर गुरु ट्रस्ट बनोरा
Next articleविधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क