Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने किया भव्य शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने किया भव्य शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क

 

नीरज गुप्ता अध्यक्ष, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल सहित सभी सदस्यों ने ली शपथ

रायगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पूरे जिले व छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग ही विशिष्ट पहचान है। वहीं सभी सदस्यगण सेवा कार्य में समर्पित भी रहते हैं। वहीं क्लब के सदस्यगण हर वर्ष कार्यकाल पूरे होने के बाद नयी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। इसी नव गठन के अंतर्गत सदस्यों ने 2024 – 25 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया व विगत शुक्रवार 5 जुलाई को शहर के होटल ट्रिनिटी में शाम को भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल के सानिध्य में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने किया। जिसमें क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त शहर के अनेक गणमान्य नागरिकगण इस भव्य आयोजन में शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ – –

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बजरंग अग्रवाल पीआरए ग्रुप, विशिष्ट अतिथि अनूप बंसल, रोटेरियन विनोद बट्टीमार रोटरी गेस्ट रोटेरियन अमित जायसवाल,रोटेरियन आलम सिंग रुपरा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन उमेश थवाईत, पूर्व सचिव राजा टॉक सूरज जायसवाल थे। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद खुशनुमा माहौल में मुख्य अतिथि रोटेरियन बजरंग अग्रवाल, रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल, रोटेरियन आलम सिंग रुपरा और उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया।

अतिथियों का किया गया सम्मान – –

शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों का प्रकाश मसंद, नयन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने गुलदस्ते भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इसी तरह महिला उपस्थित अतिथियों में निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, थवाईत महिला समिति की अध्यक्ष दिशा थवाईत व दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख कविता बेरीवाल व अन्य अतिथियों का नूपुर गुप्ता सहित अनेक सदस्यों ने गुलदस्ते भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन – –

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात क्लब के पूर्व सचिव राजा टॉक ने वार्षिक गतिविधियों का वाचन किया व प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया जिसे देख उपस्थित सभी लोग मुग्ध होकर क्लब के कार्यों की सराहना की।

क्लब के सदस्यों ने ली शपथ – –

वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत अगली श्रृंखला में क्लब की नवीन कार्यकारिणी 2024 – 25 के नवीन अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल को अतिथि रोटेरियन अमित जायसवाल व रोटेरियन आलम सिंग रुपरा, रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल ने शपथ दिलाई। इसके पश्चात खुशनुमा माहौल में कॉलर चेंज कर सभी नवीन पदाधिकारियों को क्लब के सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं सभी सदस्यों ने कार्यकाल अवधि में जनहित के कार्यों को नवरुप देने का संकल्प लिया। इसी तरह क्लब में नवीन सदस्यों में अजय संथालिया, गिरधर खेमका, नुपूर गुप्ता, नीलम जायसवाल, मनीष बेरीवाल, साहेब सिंह हंजरा, रश्मि खीरवाल ने भी शपथ ली।

पर्यावरण को दी जाएगी प्राथमिकता – –

अतिथि रोटेरियन अमित जायसवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि अथक मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति से ही कामयाबी मिलती है। इसलिए इसे जीवन में हर किसी को महत्व देना चाहिए। वहीं रोटेरियन आलम सिंग रुपरा ने कहा कि। क्लब हमेशा जनहित को प्रमुखता देती है इसलिए सभी सदस्यगण पवित्र मन से सेवा कार्य में समर्पित रहकर मानवीय सेवा के कार्यों को नवरुप दें। इसी तरह नवीन अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना नितांत जरुरी है। इसी तरह हम सभी सदस्यगण मेडिकल कैंप, जागरूकता हाइजिन, साइबर क्राइम सहित अनेक जागरूकता कार्य को नवआयाम दिया जाएगा व स्वच्छ जल की बर्बादी से रोकने के लिए भी जनजागरुकता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा व संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश डेनियल व रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क