Raigarh News: रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल द्वारा शहर में लगाए नये वाटर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल द्वारा शहर में लगाए नये वाटर…- भारत संपर्क

 

रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल द्वारा शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही शहर वासियों की सुविधा के लिए क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट रोटरी जल मिशन के अंतर्गत विभिन्न जगह में अभी तक 10 वाटर कूलर लगाए गए है ,जो कि स्कूल, हॉस्पिटल एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर वाटर कूलर का सभी ठंडा पानी प्राप्त कर रहे हैं ।

रोटरी जल मिशन परंपरा का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी एवं सचिव संतोष अग्रवाल (युग) ने भी आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी शहर के तीन स्थानों में वॉटर कूलर का अनावरण शाम पांच बजे रोटे अमित अग्रवाल & रोटे मयंक केडिया द्वारा किया गया । जिसके अंतर्गत रोटे अमित अग्रवाल द्वारा प्रदत्त स्व.श्री ताराचंद अग्रवाल जी की स्मृति में पुस्तकालय ( लॉ कॉलेज के बाजू में ) रायगढ़ मेंलगवाया गया एवं रोटे मयंक केडिया द्वारा प्रदत्त स्व.श्री गोपाल प्रसाद केडिया जी की स्मृति में मातृत्व एवं चाइल्ड हॉस्पिटल (मेडिकल कॉलेज के आगे) लगवाया गया है । एक कूलर लोकसेवा केंद्र में लगाया गया है।

इनका रहा योगदान – – वॉटर कूलर स्थापना आयोजन के भव्य आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, सचिव रोटे संतोष अग्रवाल (युग), रोटे अमित अग्रवाल, रोटे मयंक केडिया, रोटे जोगी वर्मा,रोटे अशोक गर्ग,रोटे अंकित अग्रवाल, रोटे मनोज अग्रवाल पीडब्ल्यूडी सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Previous articleप्राकृतिक विपदा से आई विपत्ति से जल्द ही उबरेंगे…जल्द बहाल होगी विद्युत आपूर्ति:- ओपी चौधरी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क