Raigarh News: तेज रफ्तार रेत लोड ट्रैक्टर ने बाईक सवार को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: तेज रफ्तार रेत लोड ट्रैक्टर ने बाईक सवार को…- भारत संपर्क

रायगढ़। कांशीराम चैक से छातामुड़ा चैंक जाने वाली नेशनल हाईवे में वार्ड नं 33 के पूर्व पार्षद पद्मा रात्रे घर के पास आज दोपहर लगभग 3रू30 बजे तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मारने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।

सीजी13 ई 6110 मोटर साइकिल सवार मृतक सराई भद्दर का निवासी बताया जा रहा है। दुर्घटना करने के बाद ट्रैक्टर चालक सड़क पर ही ट्रैक्टर खड़ी कर मौके से फरार हो गया है। सीजी 13 एच 9603 ट्रैक्टर पर द्विवेदी कृषक छातामुड़ा रायगढ़ लिखा है। संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा जूट मिल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। तथा स्थानीय लोगों के द्वारा ही मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई है तथा पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 बॉल पर 30 रन… हारी हुई बाजी जीतने पर तमन्ना भाटिया ने दिया ऐसा रिएक्शन |… – भारत संपर्क| कोहली रोहित के बाद रवींद्र जडेजा का भी संन्यास, टीम इंडिया के लिए नहीं खेले… – भारत संपर्क| *कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनिज  टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,…- भारत संपर्क| Apple iPhone 16 का है इंतजार? जानें इस बार क्या होगा खास | Are you waiting for… – भारत संपर्क| बाल झड़ने और डैंड्रफ से हैं परेशान, तो ये होममेड शैंपू इस समस्या को करेंगे दूर |…