Raigarh News: चोरी की स्कूटी के साथ तमनार पुलिस ने दो आरोपियों को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: चोरी की स्कूटी के साथ तमनार पुलिस ने दो आरोपियों को…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 मार्च 2024। बीते 24-25 मार्च की दरम्यानी रात बरभांठा चौक तमनार से चोरी हुई स्कूटी मामले में तमनार पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी करने वाले युवक तथा चोरी की स्कूटी को बिक्री के लिए छिपा कर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार का चोरी स्कूटी बरामद किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को ग्राम तिलाईपारा समकेरा की रहने वाली कम्मी पटनायक (30 साल) थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 मार्च को अपने रिश्तेदार के यहां बरभांठा चौक तमनार अपनी नीले रंग की सोल्ड होण्डा स्कूटी पर आई थी, रात को रिस्तेदार के घर पर रूकी थी । दूसरे दिन भोर सुबह करीब 05.00 बजे परछी में बाउंड्री अंदर खड़ी स्कूटी को एक लड़का (संजू साहू) चोरी कर ले गया । वाहन चोरी की रिपोर्ट पर थाना तमनार में अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 457,380 आईपीसी के तहत संदेही संजू साहू के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया । माल मुल्जिम पतासाजी दौरान आज तमनार पुलिस द्वारा फरार संदेही संजू साहू की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया, संजू साहू डम्फर वाहन में हेल्फर का काम करता है । 2 साल पहले पुलिस ने आरोपी संजू साहू को उसके साथी धरमजयगढ़ के सागर सारथी उर्फ चेमे और सुनील यादव को चोरी के मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया था । आरोपित संजू साहू ने 25 मार्च के सुबह बरभांठा चौक तमनार से पुरानी इस्तेमाली होण्डा स्कूटी चोरी कर स्कूटी को पूछा पारा इंदिरा नगर रायगढ़ में रहने वाले अपने पूर्व परिचित धनेश्वर कुर्रे से मिलकर उसके पास बिक्री के लिए रखवाना बताया । तत्काल धनेश्वर कुर्रे के घर दबिश देकर आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी की सोल्ड स्कूटी को बरामद किया गया है । प्रकरण में धारा 411 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी- (1) संजू साहू पिता चंद्रभान साहू उम्र 24 साल निवासी गिरगिरा थाना चंद्रपुर जिला सक्ती (2) धनेश्वर प्रसाद कुर्रे पिता स्वर्गीय रामदुलार कुर्रे उम्र 33 साल निवासी पूछापारा इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 11 थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम तथा डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर माल, मुलाजिम पतासाजी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक सुरूति लाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Previous articleRaigarh News: सड़क हादसों में कमी लाने थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने वाहन चालकों की ली बैठक…माल वाहक वाहनों पर यात्री ढुलाई ना करने की दी समझाइश
Next articleRaigarh News: दुष्कर्म के मामले में पुसौर पुलिस ने आरोपित युवक को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क