Raigarh News: अयोध्या जैसा लगा शहर.. पंजाब से गतका पार्टी और…- भारत संपर्क


जय श्रीराम के नारो से गुंज उठा पूरा शहर…देखिए रामनवमी शोभायात्रा की कुछ तस्वीरें
भारत संपर्क न्यूज़ 18 अप्रैल 2024। शहर में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान रामचंद्र जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 50 हजार से अधिक रामभक्तों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा इतनी लंबी थी कि शाम 5 बजे जब नटवर स्कूल से यात्रा प्रारंभ हुई इसका आखरी छोर दिखाई नहीं पड़ रहा था। जहां-जहां से शोभा यात्रा गुजरी वहां पर फूल बरसा कर लोगों ने स्वागत किया, पूरा शहर जय श्रीराम के नारो से गुंज उठा। शहर के 50 से ज्यादा समाज के लोगों ने झांकियां निकालकर हिस्सा लिया, सारे लोग पहले शाम को नटवर स्कूल मैदान में एकत्रित हुए, जहां से शोभायात्रा निकली।
इस बार रामनवमी शोभायात्रा का 10वां वर्ष था। इस शोभायात्रा में शामिल होंने के लिए शहर के गली मोहल्लों से लेकर ग्रामीण इलाकों के भी लोग पहुंचे थे, इस बार शोभायात्रा का आकर्षण का केन्द्र अयोध्या के तर्ज पर रामलला की प्रतिमा को बनाया गया था, वही शोभायात्रा में अयोध्या मंदिर का स्वरूप को भी प्रतिकात्मक रूप में सजाया गया था, इसी को देखने के लिए आम लोगों का हुजूम लग गया । वही पंजाब से गतका पार्टी, महाराष्ट्र से तासा, पंजाब के गतका और अघोरियों ग्रुप का प्रर्दशन आर्कषण का केन्द्र बना रहा। कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), बीजेपी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने भी शोभायात्रा में भ्रमण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
सवा लाख बातियों से पूजा हुई शोभयात्रा जब नटवर स्कूल के पास शुरुआत हुई तो सवा लाख बातियों से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, इस दौरान 50 से ज्यादा समाज के पदाधिकारी और लोग शामिल थे। इसी तरह शोभायात्रा में गांधी गंज स्थित राम मंदिर परिसर में पहुंची तो यहा भी विशेष बातियों से भगवान श्री राम की आरती की गई। शोभायात्रा प्रतिकात्मक स्वरूप राम, सीता के साथ हनुमान और लक्ष्मण को भी बनाया गया था, जिसमें इनकी भी आरती की गई, चौक चौराहों में विभिन्न संगठनों द्वारा भी आरती और पूजा अर्चना की गई।
इस बार शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रहा
इस बार शोभायात्रा में अयोध्या में जिस तरह से रामलला की प्रतिमा बनाई गई है, उसी तरह प्रतिकात्मक रूप में प्रसिद्ध आर्टिस्ट पांचाल ने बनाया था।
इस प्रतिमा को बनाने के लिए विशेष तौर पर बाहर से आर्टिस्ट को बुलाया गया था । पूरे शोभायात्रा में यही आर्कषण केन्द्र बना हुआ था। जहां से भी यह प्रतिम गुजरी, लोगों का फोटो खिचवाने का हुजूम लग
गया।
पंजाब से गतका पार्टी बुलाई गई थी। इस पार्टी ने सड़को में शस्त्र से करतब दिखाया, इसमें बच्चों द्वारा भी प्रर्दशन किया गया, शोभायात्रा में जो अपने हैरत अंगेज करतब देख लोग हैरत में पड़ गए। इनका करतब दल युद्ध कौशल के लिए मशहूर हैं, इसी का करतब को रायगढ़ की सड़को में कर दिखाया गया। इस दल में छोटे और बड़े उम्र के सदस्यों ने शस्त्र अनोखा प्रर्दशन कर दिखाया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
महाराष्ट्र से 70 लोगों का
समूह से जुड़ा तासा दल भी खास आर्कषण का केन्द्र रहा, जिसमें 25 महिलाएं थी, यह बड़े बड़े डोल और नगाड़े के साथ सामूहिक तौर से बजाकर लोगों को अपनी ओर आर्कषित किया, बड़ी बात यह हैं कि यह तासा दल हर साल इस शोभायात्रा में आती है। पूरे शोभायात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वर्धा से आए इस दल ने अपने पारंपरिक अंदाज में ढोल बजाया, इसे बजाने वाले युवाओं और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दी।
वर्धा से आए दैवत ढ़ोल ने सबको अपनी ओर खीचा
वर्धा से आए हुए समूह के साथ हनुमान जी की प्रतिकात्मक रूप देखने को मिला, शोभायात्रा को खास बनाने के लिए इसे विशेष तौर पर हनुमान जी का प्रतिकात्मक रूप बनाने के लिए एक व्यक्ति को विशेष बुलाया गया था। जो पूरी तरह से हनुमान जी के रूप दिखाई पड़ रहा था, इसी तरह बाहुबली हनुमान, शिव और उनके साथ 6 अघोरियों का समूह सफेद बपूत लगाकर पारंपरिक गीतों में नाचा, लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा, शोभायात्रा में यह आर्कषण केन्द्र बना हुआ था। पारंपरिक रूप में महिलाओं का समूह द्वारा आदिवासी नृत्य के साथ नृत्य और संगीत से आम लोगों को रिझाया।
बड़े धमाल और डीजे में झूमे युवा
पूरे शोभायात्रा में बड़े बड़े धमाल और डीजे में भक्ती और राममय गीतों के धून पर युवा काफी ल्यूमे, शोभायात्रा की शुरुआत शाम साढ़े 5 बजे से शुरु हुआ, देर रात साढ़े 11 बजे तक चलता रहा। पूरे समय यह धमाल और डीजे की धून पर युवा नाचते गाते रहे, इस धमाल से राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी……, रामजी की निकली सवारी….., राम नाम………. जैसे गीतों से लोगों को काफी देर तक बांधे रखा।
मंदिर चौक में अधीश रतेरिया के नेतृत्व में सजा पंडाल
पूरे शोभायात्रा में गौरीशंकर मंदिर चौक आर्कषण केन्द्र बिन्दु रहा, यहां पर बीजेपी नेता अधीश रतेरिया ने चौराहें को पूरे भगवा रंग में सजा रखा था। यहां पर रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी पहुंचे, यहां पर हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे, उन्हें कोल्डड्रिक और ठंडाई सहित फूड प्रोडक्ट बांटा गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी, समाजसेवी सुनील लेन्ध्रा के साथ मनोज अग्रवाल ( होण्डा ), श्रीकांत सोमावार बीजेपी नेता अनूप रतेरिया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, अधीश रतेरिया, कबीर रतेरिया ने फोटो खिचवाई। इस मौके पर निर्मल अग्रवाल, मयंत रतेरिया, सुमन रतेरिया, हर्ष सिंघानिया, सुभाष डी.के, संदीप गुप्ता, खिन्नू गुप्ता, कमलेश रतेरिया, विष्णु अग्रवाल (राधे), पूनम सोलंकी राहुल रतेरिया, विक्की शर्मा, असिम दुबे, रवि अग्रवाल, लक्की, राजेन्द्र अग्रवाल (मुन्ना), राजा, पप्पू शर्मा, शिव तायल, गणेश अग्रवाल, संजय तायल, अनमोल अग्रवाल (वकील) उपस्थित रहे। इस दौरान इस दौरान राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया भी शामिल हुए। इन अतिथियों को अनूप रतेरिया ने स्वागत किया।
अनूप, अधीश रतेरिया डटे रहे लोगों के स्वागत में
रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में सबसे ज्यादा आर्कषण का केन्द्र गौरीशंकर मंदिर में रहा। वहां पर दिनभर बीजेपी नेता अनूप रतेरिया डटे हुए थे। वहां पर आर्कषक पड़ाल बनाए जाने के साथ विशेष तरह लाइटिंग का भी इंतजाम किया गया था। जैसे ही शोभायात्रा यहां पर पहुंचा, युवाओं और लोगों की भीड़ चौराहे में पूरी उमड़ गई, डीजे के धून पर युवा झुमते रहे। शोभायात्रा की अंतिम झांकी के बाद भी अनूप और अधीश रतेरिया के स्टॉल में भीड़ उमड़ी रही और शीतल पेय, खाद्य पदार्थ का लोग आनंद लेते रहे।
पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था
इधर शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस बल के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। जो किसी भी तरह के अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसमें जवानों व अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। जो शोभायात्रा के साथ साथ व आगे पीछे चल रहे । शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसको देखते हुए शोभा यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके साथ ही एसपी सहित सारे बड़े अफसर देर रात तक डटे रहे।
