Raigarh News: नगर पंचायत घरघोड़ा के प्रभारी सीएमओ के साथ तीन उप…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नगर पंचायत घरघोड़ा के प्रभारी सीएमओ के साथ तीन उप…- भारत संपर्क

रायगढ़। घरघोड़ा नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता के साथ नगर पंचायत के तत्कालीन उप अभियंता निखिल जोशी, प्रदीप पटेल और अजय प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने उनके खिलाफ मिली शिकायत को जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की है।

 

संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर द्वारा गठित जांच समिति ने घरघोड़ा नगर पंचायत में अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निविदा आमंत्रित करने के पूर्व निविदा प्रारूप का सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराने, विभिन्न वार्डों में निर्धारित मापदण्ड़ के अनुरूप कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य नहीं कराने, कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं करने, गुणवत्ताहीन सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भुगतान करने और निजी व सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बगैर सीसी रोड़ निर्माण कार्य संपादित कराए जाने का दोषी पाया. समिति के प्रतिवेधन के आधार पर कार्रवाई करते हुए घरघोड़ा नगर पंचायत प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता के साथ नगर पंचायत के तत्कालीन उप अभियंता निखिल जोशी, प्रदीप पटेल और अजय प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Previous articleRaigarh: जननेता रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में कल विशाल रक्तदान शिविर… वृहद पौधरोपण, स्वच्छता अभियान व तुलसी पौधा वितरण
Next articleCG News: यात्री बस ने बाइकों सवारों को मारी टक्कर, पति पत्नी और एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क