Raigarh News: मेडिकल दुकान के गल्ले से रुपए चुराने वाले दो आरोपी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: मेडिकल दुकान के गल्ले से रुपए चुराने वाले दो आरोपी…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 22 जून 2024। जूटमिल पुलिस द्वारा कल सांगीतराई मेन रोड चंद्रा मेडिकल दुकान के गल्ले से रूपये चोरी के मामले में एक युवक और उसके साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) को अभिरक्षा में लिया गया । आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर नकद ₹15,000 चोरी करना स्वीकार किये हैं । आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

चोरी को लेकर दिनांक 08-06-2024 को थाना जूटमिल में संगीतराई समलाई मंदिर के पास रहने वाले दौलतराम चंद्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 जून की रात रोज की रतह मेडिकल दुकान बंद कर घर चला गया था, दूसरे दिन सुबह दुकान का शटर खोल कर अंदर गया तो देखा एक गल्ले का सामान बिखरा पड़ा था और दूसरे गल्ले का ताला टूटा हुआ था, उस गल्ले के अंदर रखे रुपए नहीं थे । किसी अज्ञात आरोपी द्वारा छत के रोशनदान से दुकान अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखें लगभग ₹80,000 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी दौलतराम चंद्रा द्वारा दर्ज कराया गया था । थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी । कल मुखबीर सूचना पर दो संदेही लड़कों को पकड़ा गया । संदेही अभिनव उर्फ नानू सिदार निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि मेडिकल दुकान के गल्ले से उन्होंने 15,000 चुराए थे जिसका 5,000-5,000 तीनों आपस में बांट लिए थे । आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार ने अपने हिस्से के रकम से 4,700 खर्च कर देना बताया वहीं अभिरक्षा में लिए गए विधि के साथ संघर्षरत बालक ने भी अपने हिस्से के 5,000 में 4,800 खर्च कर देना बताया । आरोपियों से 500 की जप्ती हुई प्रकरण में धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार पिता स्वर्गीय मुरलीधर सिदार उम्र 19 साल निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ को सीजेएम न्यायालय तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष रिमांड चाहने बाबत पेश किया गया । आरोपियों का एक साथी फरार है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Previous articleमंत्री बृजमोहन के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय थोड़ी देर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क