Raigarh News: दो बाईक की आमने-सामने भिड़ंत…पंचायत सचिव की मौत,…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दो बाईक की आमने-सामने भिड़ंत…पंचायत सचिव की मौत,…- भारत संपर्क

रायगढ़। रायगढ़ जिले में रविवार की सुबह दो बाईक की आमने-सामने भिड़त की घटना में एक पंचायत सचिव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चाल्हा गांव के पास दो मोटर सायकल की आमने सामने भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में ग्राम पंचायत पुटूकछार सचिव पियरसाय खल्खो की मोटर सायकल को बकालो गांव का रहने वाले एक अन्य बाईक चालक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही पंचायत सचिव पियरसाय खल्खो की सिर में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया है।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पंचायत सचिव पियरसाय खल्खो अपने गृह निवास कामोशिनडांड से खम्हार की ओर आ रहा था। बाईक सवार पंचायत सचिव जब धरमजयगढ़ से कापू मुख्य मार्ग के ग्राम चाल्हा के पास पहुंचा ही थी कि यह घटना घटित हो गई। जिसके बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ थाने एवं डायल 112 को घटना से अवगत कराते हुए गंभीर रूप से घायल युवक को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

Previous articleRaigarh News: तालाब नहाने गए मासूम की डूबने से मौत
Next articleRaigarh News: हजारों गुरु-शिष्यों का संगम बना अघोर गुरु ट्रस्ट बनोरा
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क