Raigarh News: दिनदहाड़े 46 हजार की लूट…बाइक सवार दो युवकों ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिनदहाड़े 46 हजार की लूट…बाइक सवार दो युवकों ने…- भारत संपर्क

रायगढ़। रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा में बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने 46 हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत खरसिया चैकी की है जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी इसी बीच गुरूवार की दोपहर सारंगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुती निवासी पीड़ित बरतराम सिदार ने बताया कि वह खेती किसानी का काम है गुरूवार की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी करमीन बाई के साथ मोटर सायकल में पैसा निकालने अपेक्स बैंक गया हुआ था। जहां दोनों ने अलग-अलग खाते से रकम निकाले। मै अपने खाते से 15 हजार एवं मेरी पत्नी करमीन ने अपने खाते से 31 हजार रूपये निकाले। जिसके बाद दोनों बैंक से घर जाने करीब साढ़े 4 बजे निकले। जिसके बाद पीड़ित पेट्रोल भरवा कर घर जाने के लिये निकला था इसी दौरान अंबेडकर काम्पलेक्स के सामने अस्पताल तिराहा के सामने दो व्यक्ति एक मो.सा. में बैठकर पीछे की तरफ से आये और महिला के हाथों में रखा रूपयो से भरा झोला जिसके अंदर 46 हजार नगद एवं बैंक पासबुक लेकर मंगल बाजार की ओर भाग गए। पैसा लूटने वालो में से मो.सा. चलाने वाला व्यक्ति अपने चेहरे में कपड़ा ढका हुआ था। लूट की घटना के बाद पति पत्नी ने पकड़ो-पकड़ो करके चिल्लाया भी लेकिन लुटेरे नगदी रकम लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ग्रामीण ने इस मामले की शिकायत खरसिया चैकी में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात लूटेरों के खिलाफ धारा 34, 392 के तहत मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों को खोजबीन में जुट गई है।
इस संबंध में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि खरसिया चैकी क्षेत्र में चलती मोटर सायकल से 46 हजार की लूट करने वाले आरोपी को गुरूवार की दोपहर 12 बजे सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleRaigarh News: सहारा मैनेजर अमृतलाल श्रीवास की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज
Next articleRaigarh News: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को बलवा, हत्या के प्रयास अपराध में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क