Raigarh News: कैरियर मार्गदर्शन में बच्चों ने जाना आगे कैसे करें…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कैरियर मार्गदर्शन में बच्चों ने जाना आगे कैसे करें…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 मई 2024। समर कैंप के चतुर्थ दिवस संकुल पंचपारा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाघाडोला, प्राथमिक विद्यालय नवापारा के बच्चों को भविष्य के लिये लक्ष्य निर्धारण करने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का मार्ग प्रशस्त करने पोस्टल विभाग से पोस्ट ऑफिस रेंगालपाली की कु.प्रियंका साव,संजय चौधरी, पंचायत विभाग से सचिव, विक्रम पटेल इंजीनियर, संजू कुमार सहा. डाकपाल, आशा गुप्ता, पुलिस विभाग से टीकाराम बरेठ, आनंद थाना पुसौर ने अपना अमूल्य समय दिया। सभी ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुये भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करने के टिप्स दिये। आगंतुक सभी मेहमानों से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए व उनसे उनके कार्य के बारे में कई प्रकार के प्रश्न पूछे। बच्चों के पूछे गये सवाल का सभी बेहतरीन तरीके से बच्चों को समझाया। आज के मार्गदर्शन कार्यक्रम को पालकों ने प्रशंसा करते हुये सभी स्कूलो में आयोजित करने को कहा। कार्यक्रम में रंजिता महाणा प्रधान पाठक, सरोजिनी सिदार, सुजाता गुप्ता कोसमंदा, सुनीता प्रधान, नीतू प्रधान, जानकी प्रधान बाघाडोला, जयंती गुप्ता, प्रशांत बारीक नवापारा उपस्थित रहे।

Previous articleRaigarh News: मतगणना कार्य के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, मतगणना से संबंधित पूछे प्रश्न
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क