Raigarh News: ढिमरापुर चौक पर अवैध शराब बेच रही महिला…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: ढिमरापुर चौक पर अवैध शराब बेच रही महिला…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 मार्च 2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में कल कोतवाली पुलिस द्वारा ढिमरापुर चौक पर अवैध शराब बेच रही महिला को पकड़ा गया है ।

जानकारी के मुताबिक 28 मार्च के रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबीर से सूचना मिली कि ढिमरापुर चौक पर एक चाय ठेले के पीछे एक महिला अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब रखे हुए है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर के हमराह स्टाफ भेज कर कार्यवाही करने निर्देशित किया । मौके पर कोतवाली पुलिस द्वारा अफसाना परवीन पति मोहम्मद हाफिज उम्र 43 साल निवासी पुरानी बस्ती ढिमरापुर चौक, थाना कोतवाली रायगढ़ नाम की महिला से उसके चाय ठेले के पीछे अवैध बिक्री के लिए रखे अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है आरोपिया के कब्जे से 45 पाव देशी प्लेन, 40 पाव गोवा अंग्रेजी शराब और 3 पाव देशी मसाला प्लेन शराब कुल 88 पाव देशी/अंग्रेजी शराब मात्रा 16.200 लीटर जुमला कीमती ₹8,550 का जप्त किया गया है । आरोपिया के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, महिला प्रधान आरक्षक अरुण चौरसिया, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे और बनारसी सिदार शामिल थे ।

Previous articleहवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर…रविवार से शुरू होगी रायपुर से जगदलपुर उड़ान…जानें किराया और शेड्यूल्ड
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क