Raigarh News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तालाब किनारे पेड़…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तालाब किनारे पेड़…- भारत संपर्क

रायगढ़। रायगढ़ में बीती रात एक युवक ने गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम तरकेला के डीपापारा निवासी सुरेंद्र सिदार पिता गाडाराम सिदार (21 वर्ष) गुरुवार की शाम खेत से काम कर के लौटा और खाना खाकर घूमने निकला। वह गांव के बाहर स्थित नवा तालाब के पास पहुंचा और वहां बरगद के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।

देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग तालाब गए तो देखे कि उसकी लाश पेड़ में लटकी है। घटना की सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि मृतक ने किस कारण से खुदकुशी की है।

Previous articleआज से अमरनाथ यात्रा शुरू, पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था
Next articleछत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली रद्द 14 ट्रेनें फिर से पटरी पर लौटी…देखें शेड्यूल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…