Raigarh: स्कूल सामाग्री उपहार में पाकर बच्चे हुए निहाल, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
Raigarh: स्कूल सामाग्री उपहार में पाकर बच्चे हुए निहाल, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायगढ़ स्टील के सदस्यों ने आज 2 अगस्त को सामाजिक सेवा कार्य के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरपाली संकुल केंद्र कुलबा में बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया। स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने क्लब के सभी सदस्यों का आत्मीय सम्मान किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का आगाज हुआ।

बच्चों को बताया गया पढ़ाई का महत्व – – कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए बड़े ही सहज सरल ढंग से समझाए साथ ही उनको पढ़ाई करने के फायदे भी बताए जिसे बच्चों ने ध्यान से सुना। वहीं उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अपने सपनों को साकार करें – – वहीं रोटेरियन चेयरमैन प्रीतपाल सिंह टूटेजा ने कहा कि आज का दिन हमारे रोटरी क्लब के लिए विशेष रूप से गौरव का दिन है। हमें यह अवसर मिला है कि हम समाज के भविष्य—हमारे इन नन्हें बच्चों—की मदद कर सकें।वहीं उन्होंने कहा कि
बच्चों, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और जूते सिर्फ एक सामान नहीं हैं। ये आपकी शिक्षा की यात्रा के जरूरी साथी हैं। हम चाहते हैं कि आप स्कूल अच्छे से आएं, पढ़ाई करें, और अपने सपनों को साकार करें। रोटरी क्लब हमेशा शिक्षा और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और आज का यह कार्यक्रम उसी प्रयास की एक कड़ी है। इसी तरह उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी स्वस्थ रहिए, मन लगाकर पढ़िए और बड़ा बनकर देश का नाम रोशन करिए। उद्बोधन के पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने बच्चों को स्कूली जरुरतमंद सामाग्री उपहार में दिए। जिसे पाकर बच्चे अत्यंत ही पुलकित हुए।

प्रांगण में पौधारोपण – – कार्यक्रम के पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने पर्यावरण की महत्ता को देखते हुए विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। जिसमें स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यगण व बच्चे भी शामिल हुए। क्लब के इस शानदार पहल की स्कूल प्रबंधन व ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने बेहद सराहना की।

इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, चेयरमैन रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा, सचिव डॉ सतीश अग्रवाल, रोटेरियन मनोज बंसल, रोटेरियन नरेश अग्रवाल, रोटेरियन सुशील जिंदल रोटेरियन सुनील डालमिया सहित सभी सदस्यों व बाबूलाल सरपंच, रोहित सिदार प्रधान पाठक मिडिल स्कूल, पद्मलोचन पटेल प्रधान पाठक प्रायमरी स्कूल स्टॉफ सदस्यों और स्कूली बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं धोनी से ज्यादा मेहनत करता हूं…. AB डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, V… – भारत संपर्क| फिल्म “महावतार नरसिंह” का सम्मोहनथियेटर बने मंदिर — भारत संपर्क| Salman Khan Movie: जब 17 साल की लड़की के साथ 53 साल के सलमान खान ने किया रोमांस,… – भारत संपर्क| कानपुर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, गांवों में घुसा पानी, अरहर-मक्का की फसलों … – भारत संपर्क| भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…