Raigarh: जीवन के स्वर्णिम पलो को यादगार बनाकर महाराजा अग्रसेन जयंती की शुरुआत की अग्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
Raigarh: जीवन के स्वर्णिम पलो को यादगार बनाकर महाराजा अग्रसेन जयंती की शुरुआत की अग्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …

समाज के 35 से अधिक अग्र दंपत्तियों का धूमधाम से मनाया गया 50 वाँ स्वर्ण जयंती उत्सव

रायगढ़ 23 नवंबर: नगर में रविवार को अग्र समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5148 सी जयंती का शुभारंभ किया गया। स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित गरिमामय समारोह समझ में अग्र समाज के 35 से अधिक ऐसे विवाहित जोड़े जिन्होंने अपने विवाह के सफल 50 वर्ष पूर्ण कर लिए है उनका स्वर्ण जयंती उत्सव मनाया। ढोल नगाड़ों और बजे गाजे के साथ उन्हें आमंत्रित किया गया। उन्होंने एक दूसरे को वरमाला बनाई और केक काटा साथ ही समिति द्वारा उन्हें सोल और दुपट्टा पहन कर उनका सम्मान किया गया।इस अनमोल पल में अग्र दंपतियों के और उनके परिवार जनों चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। उम्र इस पड़ाव में पूरे परिवार के साथ ऐसा सेलिब्रेशन सभी के बहुत ही यादगार रहा। जिसकी अगर समाज के साथ-साथ सभी जगह में बहुत सराहना हो रही है। सभी ने आयोजन समिति के इस प्रयास के लिए उनकी मंत्रमुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस समारोह में बड़ी संख्या में समाज लोग महिला,पुरुष व युवा नागरिक उपस्थित थे सभी ने अपने वरिष्ठों का आदर सत्कार करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।

स्वर्ण जयंती उत्सव पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं सरोज देवी अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल एवं गोमती देवी अग्रवाल (लेन्ध्रा), अमरनाथ गुप्ता एवं ममता देवी गुप्ता, राम विलास बंसल एवं धर्मपत्नी,किरोड़ीमल अग्रवाल एवं माया देवी अग्रवाल, लखीराम अग्रवाल (हरगोपाल श्रीराम) एवं धर्मपत्नी , मोहनलाल अग्रवाल (रामेश्वरम नटबोल्ट),रामावतार अग्रवाल (सीमा स्टील) एवं, जगदीश अग्रवाल (जग्गू) एवं शांति देवी अग्रवाल, गोपाल कलानोरिया एवं रमा कलानोरिया, प्रोफेसर आर.पी.अग्रवाल एवं धर्मपत्नी , रूपचंद अग्रवाल (श्रीराम पूनमचंद) एवं कुसुम देवी अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल एवं श्रीमति निर्मला देवी अग्रवाल, बजरंग लाल केडिया एवं ममता देवी केड़िया, नाथूराम अग्रवाल एवं सीमा देवी, बजरंग लाल अग्रवाल (हरगोपाल श्रीराम), प्रेमसुख दास बंसल एवं रामरती देवी, महेश चंद्र अग्रवाल एवं लक्ष्मी देवी,संतोष अग्रवाल (सत्तू भैया) एवं धर्मपत्नी , रामकुमार अग्रवाल (रामू भैया चंद्रपुर वाले) एवं धर्मपत्नी, हनुमान प्रसाद जिंदल एवं लीलावती जिंदल, वेद प्रकाश अग्रवाल एवं निर्मला देवी, राजेंद्र अग्रवाल (राजू नागर) एवं, प्रेमचंद अग्रवाल (जामगांव) एवं कुसुम देवी, रतनलाल केडिया एवं धर्मपत्नी, बजरंग लाल अग्रवाल (ज्ञान मंदिर) एवं सावित्री देवी , विजय अग्रवाल (ज्ञान मंदिर) एवं रेशम देवी, शंभूराम मित्तल एवं विमला देवी, गजानंद जगतरामका एवं धर्मपत्नी , खेमचंद अग्रवाल एवं गायत्री देवी, गुलाबचंद जैन एवं पुष्पा देवी, विष्णु गोयल (दीपक मेडिकल) एवं सुलोचना गोयल, रामविलास अग्रवाल एवं सावित्री देवी अग्रवाल, डॉ रामदयाल अग्रवाल एवं किरण देवी, मोहनलाल अग्रवाल एवं शकुंतला देवी, अशोक बडालिया एवं प्रेमलता बडालिया, गणेश अग्रवाल एवं सत्यभामा अग्रवाल का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जयंती प्रभारी कविता बेरीवाल, आशा टाइटन,मनीष पालीवाल, बजरंग जूटमिल, एवं अग्रसेन सेवा संघ से मुकेश मित्तल कलानोरिया, बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), बाबूलाल अग्रवाल (वकील),बजरंग महमिया,संजय अग्रवाल (कार्ड),राजेश बेरीवाल, प्रदीप गर्ग, अशोक ब्लूचिप, मनीष दवाई, संजय पत्थलगांव,नरेंद्र रतेरिया,राहुल महमिया,डॉ साहिल बंसल,विमल अग्रवाल,दीपक जामगांव, दिनेश गर्ग,आनंद मोदी, नवीन गोटा,अमन अग्रवाल (अर.टी.ओ.),कौशल अग्रवाल एवं महिलाओं में वंदना अग्रवाल (सी.ए.),रानू मित्तल,रीना बपोडिया,ललिता अग्रवाल,ममता भालोटिया,ममता अग्रवाल (कोतरा रोड),रमा अग्रवाल,सिंपल मित्तल,ज्योति अग्रवाल, सुमन अग्रवाल,संगीत अग्रवाल,सपना अग्रवाल,सिमा गुप्ता,स्नेहा गोयल,सुमन सरावगी,शशी अग्रवाल,सुरेखा अग्रवाल,शीतल मित्तल,मनीषा अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क