Raigarh: “वी क्लब स्माइल रायगढ” कि एरियाऑफिसर कि अधिकारिक विजिट…- भारत संपर्क


भारत संपर्क न्यूज़ 29 मार्च 2024। वी क्लब स्माइल ने एरिया ऑफिसर स्वेता शर्मा जी को आधिकारिक तौर पर अपने क्लब कि विजिट तथा होली मिलन कार्यक्रम मे आमंत्रित किया।एरियाऑफिसर स्वेता शर्मा जी एरिया सचिव संगीता शर्मा जी उनके होम क्लब प्रेरणा कि सचिव मोना जी के साथ शामिल हुए।
होली मिलन कार्यक्रम चावला रेस्टोरेंट मे रखा गया था। कार्यक्रम कि शुरूआत होली के अनुरूप वी क्लब स्माइल के सदस्यो ने अतिथियो का गुलाल लगा कर स्वागत किया। ससम्मान माला पहनाई गई। अधिकारिक यात्रा के तहत अध्यक्ष आशा बेरीवाल ने स्वागत भाषण दिया तथा सबका वेलकम कर क्लब कि गतिविधियो का रजिस्ट्र दिखाया। स्वेता जी रजिस्ट्र देखकर बेहद खुश हुई। और कहा आप निरन्तर प्रगतिशील रहो आपके द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र मे श्रेष्ठ कार्य किए गए हैं। तत्पश्चात स्वेता शर्मा जी ने अपना आफिशियल स्पीच खुबसूरत अंदाज मे दिया। आगे भी स्माइल क्लब बेहतर कार्य करता रहेगा। एरियाऑफिसर ने सभी सदस्यो कि भी तारीफ कि।सभी ने गेम्स खेले, हाऊसी खेली ,खुब इनाम जीते। साथ मे होली पर गीत संगीत चुटकुलो तथा शेरो शायरी का दौर भी चला। स्वादिष्ट व्यंजन के साथ हंसी-मजाक चलता रहा।
कार्यक्रम के अंत मे अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर क्लब परम्परा का निर्वाह किया गया। अध्यक्ष आशा बेरीवाल एवम मेम्बर्स के सहयोग से कार्यक्रम बेहद सफल रहा।
कार्यक्रम मे क्लब से उपस्थिति अध्यक्ष आशा बेरीवाल, कोषाध्यक्ष चम्पा अग्रवाल, सरला मित्तल, डाॅ सविता साव, रश्मि गोयल, मोनिका साव ,साइना मलिक ,मंजु डालमिया की रही।
