रेल नीर की कीमत में कटौती- भारत संपर्क
रेल नीर की कीमत में कटौती
कोरबा। रेल मंत्रालय ने जीएसटी में कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के प्रयास में रेलगाडिय़ों और रेलवे परिसरों में उपलब्ध पेयजल बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत में कटौती की घोषणा की है।एक लीटर पेयजल बोतल की कीमत पहले के पंद्रह रुपये से घटाकर चौदह रुपये की जाएगी। इसमें रेल नीर और अन्य सभी ब्रांड शामिल हैं। इसी प्रकार 500 मिलीलीटर की बोतलों की कीमत पहले के दस रुपये से घटकर नौ रुपये रह गई है। ये संशोधित कीमतें सोमवार से लागू होंगी।