रेल प्रबंधन ने फिर दिया झटका, 16 जुलाई तक 9 यात्री ट्रेनों…- भारत संपर्क
रेल प्रबंधन ने फिर दिया झटका, 16 जुलाई तक 9 यात्री ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद, एक्सप्रेस व मेमू को छोड़कर सभी गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
कोरबा। रेल प्रबंधन ने एक बार फिर यात्रियों को झटका दिया है। कोरबा से चलने वाली 9 यात्री ट्रेनों को 11 से 16 जुलाई के बीच रद्द किया गया है, वहीं 8 ट्रेनें बिलासपुर से चलाई जाएगी। एक्सप्रेस व मेमू को छोड़कर सभी गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। गुरुवार की शाम रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार कोरबा से नियमित चलने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है जबकि 8 ट्रेनों को कोरबा की बजाय बिलासपुर में समाप्त कर वहीं से आगे की यात्रा करने मजबूर किया जा रहा है। इन गाड़ियों को प्रभावित करने का कारण रेलवे प्रबंधन द्वारा अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली का कार्य कराया जाना बताया गया है। यह कार्य 12 से 16 जुलाई के बीच किया जाएगा। जिसके कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहने की बात कही गई है। इसका खामियाजा दैनिक यात्रियों के साथ सामान्य यात्रियों को भुगतना पड़ेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन कोरबा के यात्रियों से दुर्भावना रखता है ऐसा स्पष्ट होता है। लंबे समय से यहां के लोगों की सुविधाएं छीनने का काम प्रबंधन करता आ रहा है। कुछ दिनों पहले ही विलंब से दौड़ रहीं गाड़ियां समय पर चलनी शुरू हुई थी कि फिर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।12 से 16 जुलाई तक 8732 बिलासपुर-कोरबा मेमू 12 से 16 जुलाई तक 8731 कोरबा-बिलासपुर मेमू 11 से 15 जुलाई तक 8280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर 12 से 16 जुलाई तक 8279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर 12 से 16 जुलाई तक 8210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर 13 जुलाई को 18249 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस 14 जुलाई को 18250 कोरबा-रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस 14 जुलाई को 18251 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस 15 जुलाई को 15255 कोरबा-रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस, 11 से 15 जुलाई तक 18518 विशाखापट्?टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर तक आएगी। बिलासपुर से कोरबा के बीच रद्द रहेगी। 12 से 16 जुलाई तक 18517 कोरबा-विशाखापट्?टनम लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर से विशाखापट्?टनम के लिए रवाना होगी। कोरबा से बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 12 से 16 जुलाई तक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर से चलेगी, कोरबा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 12 जुलाई को 12251 यशवंतपुर-कोरबा वैनगंगा एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर-कोरबा के बीच रद्द रहेगी। 14 जुलाई को 12252 कोरबा-यशवंतपुर बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी, कोरबा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 611 जुलाई को 22648 कोचुवेली-कोरबा सुपरफास्ट बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के बीच रद्द रहेगी। 613 जुलाई को 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस बिलासपुर से कोचुवेली के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी कोरबा से बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।