राज बब्बर को पड़ी गालियां, रोते हुए बोलीं मां- हम कम खा लेंगे, पर तू ऐसा काम मत… – भारत संपर्क

0
राज बब्बर को पड़ी गालियां, रोते हुए बोलीं मां- हम कम खा लेंगे, पर तू ऐसा काम मत… – भारत संपर्क
राज बब्बर को पड़ी गालियां, रोते हुए बोलीं मां- हम कम खा लेंगे, पर तू ऐसा काम मत कर

राज बब्बर

बॉलीवुड खलनायकों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उन्हें बड़े पर्दे पर अपने काम के लिए दर्शकों के साथ ही अपने परिवार से भी बुरी बातें सुनने को मिलती हैं और उन्हें सलाह दी जाती है कि वो इस तरह के रोल न निभाए. जाने माने अभिनेता राज बब्बर के साथ भी ऐसा हो चुका है. उन्होंने फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं, वहीं वो बड़े पर्दे पर खलनायक भी बन चुके हैं.

करियर के शुरुआती दिनों में एक फिल्म में जब राज विलेन बने थे. वो फिल्म देखने के लिए अपनी मां और फैमिली के साथ पहुंचे थे. हालांकि तब कुछ ऐसा हुआ था कि उनकी मां रोने लगी थीं. विलेन के किरदार के लिए राज बब्बर को लोग जमकर गालियां दे रहे थे. ये देखकर और सुनकर राज की मां को बहुत बुरा लगा था और उन्होंने बेटे को एक सलाह दी थी.

राज बब्बर को दर्शकों ने जमकर दी थीं गालियां

राज बब्बर ने फिल्मों में निगेटिव किरदार से भी सुर्खियां बटोरी. उन्होंने टीवी शो ‘आप की अदालत’ में एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, ”एक फिल्म में मैंने निगेटिव रोल प्ले किया था और जब फिल्म का प्रीमियर हुआ तो मैं अपनी मां के साथ विज्ञान भवन में देखने के लिए गया था. हमारे पास गाड़ी तो थी नहीं, पूरा परिवार टैक्सी में आया था. तो जब हम फिल्म देखकर इंटरवल में बैठे थे तो हमें किसी ने पहचाना नहीं. फिल्म देखते रहे उसके बाद आखिरी में बहुत गालियां पड़ रही थीं मुझे, इंटरवल में भी. हर आदमी गाली दे रहा था.”

Raj Babbar12

रोने लगी थीं एक्टर की मां

राज ने आगे कहा था, ”खास करके औरतें बहुत गालियां दे रही थीं. तो मेरी मां को बहुत बुरा लगा. तो जब हम जाने के लिए टैक्सी में बैठ गए तो मेरी मां ने रोना शुरू कर दिया मुझे लगा खुशी के आंसू होंगे कि उसके बेटे ने फिल्म में काम किया है. मैंने मां के पैर छू लिए. मां मेरे सिर पर हाथ फेरे जा रही थी और रो रही थी. फिर मां ने कहा बेटा हम कम खा लेंगे, लेकिन तू ऐसा काम मत कर.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क| परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क