Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क

1985 में उन्होंने इंडियन फैशन मैगजीन ‘फैशन नेट’ के लिए मॉडलिंग की और 1986 में काठमांडू व नई दिल्ली में रैंप वॉक किया. ये उनकी ग्लैमर वर्ल्ड में पहली एंट्री थी. राजेश ने अपने करियर में ‘कसम’ (1992), ‘सडक’ (1994), ‘पृथ्वी’ (1994), ‘सीमाना’ (1996), ‘शंकर’ (1997), ‘चांदनी’ (1999), ‘धुक्धुकी’ (2000), ‘बसंती’ (2000) जैसी हिट फिल्में की हैं.