Rakhi 2025: बहन के लिए चाहिए गिफ्ट? Amazon-Flipkart पर मिल रही ये धांसू डील्स – भारत संपर्क

0
Rakhi 2025: बहन के लिए चाहिए गिफ्ट? Amazon-Flipkart पर मिल रही ये धांसू डील्स – भारत संपर्क
Rakhi 2025: बहन के लिए चाहिए गिफ्ट? Amazon-Flipkart पर मिल रही ये धांसू डील्स

Rakhi Gift For SisterImage Credit source: Bharat samparkMarathi

Rakshabandhan 2025 पर बहन को अगर आप भी गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 1500 रुपए तक है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. हम आज आप लोगों के लिए कुछ ऐसी शानदार डील्स ढूंढकर लाए हैं जो आपको पसंद आ सकती है, इस बजट में आपको Earbuds और Smartwatch मिल जाएगी जो आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं.

Noise Icon 2

इस रक्षाबंधन अगर आप अपनी बहन को ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच देना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो फ्लिपकार्ट पर आपको ये वॉच अभी सेल में 81 फीसदी की छूट के बाद 1099 रुपए में मिल जाएगी. इस वॉच में 1.8 इंच डिस्प्ले, एआई वॉयस असिस्टेंट, 60 स्पोर्ट्स मोड, 100 से ज्यादा वॉच फैस और 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है.

Mivi SuperPods Immersio

स्टाइलिश लुक वाले इन ईयरबड्स को फीसदी छूट के बाद अमेजन सेल में 1999 रुपए में बेचे जा रहे हैं, इन बड्स के साथ आप 5 फीसदी एक्स्ट्रा कूपन के जरिए भी बचा सकते हैं. फास्ट चार्ज और डीप बेस वाले ये बड्स चार्जिंग केसके साथ 60 घंटे तक और बड्स का बैकअप 8.5 घंटे तक का है.

Fastrack Revoltt XR1

62 फीसदी छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टवॉच को 1499 रुपए में बेचा जा रहा है. 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग और 1.38 इंच एचडी डिस्प्ले वाली इस वॉच में आपको एआई वॉयस असिस्टेंट और 5 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलेगा. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर ऐनेबल करने पर केवल तीन दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.

Noise Buds N1 Pro

इन ईयरबड्स को 70 फीसदी छूट के बाद 1499 रुपए में बेचा जा रहा है. खूबियों की बात करें तो चार्जिंग केस के साथ ये बड्स 60 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं, इसके अलावा ये बड्स डुअल पेयरिंग, इंस्टाचार्ज और क्वाड माइक विद ANC सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ आपको मिल जाएंगे. इस कीमत में ये ईयरबड्स आपको अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल में मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन:विद्युत विभाग का पुतला फूंका, बिजली… – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसान पिता बोले, जीवन भर रहेगा याद — भारत संपर्क| Scholarship: AI कंपनी के साथ करें इंटर्नशिप, 2 लाख रुपये महीना मिलेगी स्कॉलरशिप,…| अक्षरा सिंह की मां निर्मला 55 की उम्र में भी लगती हैं ग्लैमरस, श्वेता तिवारी भी…| Sanju Samson: संजू सैमसन को किसने दिए 100 करोड़ रुपये? – भारत संपर्क