राखी की दुकानें सजकर तैयार, बहनों को भा रही फैंसी राखियां,…- भारत संपर्क
राखी की दुकानें सजकर तैयार, बहनों को भा रही फैंसी राखियां, भाई बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक
कोरबा। भाई बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही नगर में राखी की दुकानों पर महिलाओं ने पहुंचकर अपने भाइयों के लिए राखी खरीदी। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर क्षेत्र के बाजारों में रविवार को खासी रौनक रही। रंग-बिरंगे व तरह-तरह के फैशनेबल राखियों से सजी दुकानें बाजारों में छटा बिखेर रही है। बाजारों की अधिकांश दुकानें राखियों से सजी मिली। सडक़ के किनारे भी दुकानदार स्टॉल लगाकर राखी बेचते नजर आए। पिछले सालों के मुकाबले इस साल राखी हुई महंगी भाइयों के लिए मनपसंद राखी खरीदने के लिए दुकानों पर बहनों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। दुकानदारों ने बताया कि पिछले सालों की तुलना में इस बार राखियों के दामों में कुछ इजाफा जरुर हुआ है लेकिन फिर भी महिलाओं की भीड़ दुकानों पर आ रही है। खासकर छोटी-छोटी बच्चियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बताया कि उनके स्टॉल पर 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। पूर्ण रेशम के धागों से निर्मित राखी भी मौजूद है। इनकी भी मांग ग्राहकों में है। वही मिठाइयों की दुकानों पर भी खासी चहल-पहल देखी गई। मिठाई दुकान संचालक ने बताया कि इस बार मिठाई की बिक्री खूब हो रही है।