Raksha Bandhan Gift: बहन के लिए भूल गए हैं गिफ्ट लेना, ये रहे लास्ट टाइम…

0
Raksha Bandhan Gift: बहन के लिए भूल गए हैं गिफ्ट लेना, ये रहे लास्ट टाइम…
Raksha Bandhan Gift: बहन के लिए भूल गए हैं गिफ्ट लेना, ये रहे लास्ट टाइम सरप्राइज के आइडिया

बहनों के लिए लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाImage Credit source: canva

रक्षाबंधन का इंतजार भाई और बहनों को बेसब्री से रहता है. 9 अगस्त 205 को राखी का त्योहार सेलिब्रेट होगा. इस दौरान हर किसी को बहुत सारी तैयारियां करनी होती हैं. जैसे राखी की खरीदारी, घर पर मेहमानों के आने के लिए इंतजाम करना, जिसके बीच कुछ न कुछ छूट ही जाता है. जहां बहनें अपने भाई के लिए बेस्ट राखी की खरीदारी करने के लिए जी-जान लगा देती हैं तो वहीं भाई भी यही सोचते हैं कि बहन को ऐसा क्या दिया जाए कि उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और इसी को लेकर कई बार कन्फ्यूजन हो जाती है या फिर काम के बीच गिफ्ट लेना भूल जाते हैं. फिलहाल अगर आपके साथ इनमें से कोई भी सिचुएशन है तो यहां दिए गए लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज को आप ट्राई कर सकते हैं.

लास्ट मिनट गिफ्ट की बात हो तो जाहिर सी बात है कि आपके पास मार्केट जाने का टाइम नहीं होगा. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. गिफ्ट के तौर पर सिर्फ अपने हाथों का बना ग्रीटिंग कार्ड ही नहीं दे सकते हैं बल्कि ऐसा बहुत कुछ है जो आप बहन के लिए कुछ ही मिनटों में सरप्राइज तैयार कर सकते हैं. तो चलिए देख लेते हैं राखी के लिए गिफ्ट आइडियाज.

ये टेस्टी-हेल्दी कॉम्बो बनवाएं

लास्ट मिनट में आप अपनी बहन के लिए चॉकलेट्स, कुकीज, और उनकी मनपसंद के कुछ क्रंची हेल्दी स्नैक्स ऑर्डर कर सकते हैं. आज के टाइम में बहुत सारी फूड डिलीवरी एप हैं जो महज 10 से 15 मिनट में सामान घर तक पहुंचा देती हैं. ऐसे में आप एक अच्छा कॉम्बो बनवा सकते हैं.

मूवी देखने चले जाएं

सबसे बढ़िया गिफ्ट होता है कि आप अपनी बहन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, खासतौर पर जब बहन की शादी हो चुकी है. इसके लिए सबसे अच्छा आइडिया है कि आप साथ में मूवी देखने चले जाएं. दरअसल डिनर या लंच करने जाएंगे तो इसमें समस्या होती है कि त्योहार के मौके पर घर में भी बहुत कुछ बना होता है.

बहन के लिए स्पा का अपॉइंटमेंट लें

आप अगर बहन के लिए कोई गिफ्ट लेना भूल गए हैं तो उनके लिए आप स्पा का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. जिससे उन्हें काफी खुशी होगी. इस तरह से आप अपनी बहन को पेंपर भी कर पाएंगे, जिससे आपको भी खुशी महसूस होगी.

परफ्यूम या सॉफ्ट टॉयज

ज्यादातर लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज तो पसंद होते ही हैं तो वहीं परफ्यूम भी सभी को पसंद आते हैं. ये दोनों गिफ्ट ऐसे हैं, जिनके लिए आपको मार्केट बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं करनी पड़ेगी. यहां तक कि आप अपने घर के पास वाली किसी गिफ्ट शॉप से भी इन चीजों को खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम| UP: सहारनपुर में बैठकर लगा रहे थे अमेरिका के लोगों को चूना, ऐसे चल रहा था फ… – भारत संपर्क| RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की…| बुमराह से कहो उनकी जरूरत नहीं… इंग्लैंड के गेंदबाज ने शुभमन गिल को क्यों … – भारत संपर्क| Raksha Bandhan Gift: बहन के लिए भूल गए हैं गिफ्ट लेना, ये रहे लास्ट टाइम…