Rakulpreet Wedding Photos:पेस्टल लहंगा ट्रेंड में नजर आईं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस…

0
Rakulpreet Wedding Photos:पेस्टल लहंगा ट्रेंड में नजर आईं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस…
Rakulpreet Wedding Photos:पेस्टल लहंगा ट्रेंड में नजर आईं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस के लुक ने जीता सबका दिल

रकुलप्रीत ने अपनी शादी में पहना तरुण ताहिलियानी का पेस्टल कलर लहंगाImage Credit source: Instagram

रकुलप्रीत और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अपने खास दिन के लिए रकुलप्रीत ने तरुण तहिलियानी का पेस्टल लहंगा चुना जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि तरुण तहिलियानी भारत में दुल्हनों के पसंदीदा डिजाइनर हैं. गोवा में शादी के फेरे की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां एक तरफ रकुलप्रीत पेस्टल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ जैकी भगनानी ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहने अपनी ड्रीम गर्ल का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.

तरुण तहिलियानी का पेस्टल लहंगा

तरुण तहिलियानी भारत की दुल्नों के पुसंदीदा डिजाइनर हैं. वह रकुलप्रीत के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लहंगा डिजाइन कर चुके हैं. जिस तरह से जौहरी को हीरे की पहचान होती है उसी तरह इन डिजाइनर्स को स्टाइलिश कपड़ों की पहचान होती है. बॉलीवुड हमेशा अपने स्टाइल के लिए पॉपुलर है, फिर बात जब वेडिंग की हो तो सेलिब्रिटीज पीछे कैसे रह सकती हैं.

तरुण तहिलियानी दिल्ली और मुंबई दोनों जगह अपने स्टुडियो चलाते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी तहिलियानी के साथ 1987 में भारत की पहली बहु-डिजाइनर बुटीक की सह-स्थापना की और फिर उसके बाद 1990 में ताहिलियानी डिज़ाइन स्टूडियो बनाया.

रकुलप्रीत का वेडिंग लहंगा

बॉलीवुड की हसीनाएं अक्सर अपने स्पेशल डे पर पेस्टल कलर के लहंगे में ही नजर आती रही हैं. इसी ट्रेडिशन को आगे बढ़ाते हुए रकुलप्रीत ने भी अपने वेडिंग के लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना. इस लहंगे के साथ उन्होंगे नेट का फुल स्लीव ब्लाउज पहना जो उनके लुक को बाकी बालीवुड एक्ट्रेसेस के लुक से अलग बना रहा है. इसके साथ ही रकुलप्रीत ने लुक को हेवी ज्वेलरी पहनकर कंप्लीट किया. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पेस्टल लहंगा है न्यू ब्राइडल कलर

आजकलर अधिकतर दुल्हन लाल रंग का लहंगा छोड़कर पेस्टल कलर का लहंगा पहनना पसंद करती हैं. बॉलीवुड हसीनाओं से ये ट्रेंड अब आम जनता के बीच भी काफी पॉपुलर हो चुका है. लेकिन महंगे डिजाइनर से वेडिंग ड्रेस बनवा पाना सबके लिए मुमकिन नहीं है तो अगर आप भी अपनी वेडिंग पर ट्रेडिशनल रेड लहंगे की जगह पेस्टल कलर का लहंगा पहनना चाह रही हैं तो बॉलीवुड की और भी कई सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं जिनमें अनुष्का शर्मा, आथिया शेट्टी, कियारा अडवाणी, नेहा कक्कड़ जैसे बड़े नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क