कलचुरी समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन, रमेश जायसवाल बने जिला…- भारत संपर्क

कलचुरी समाज के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से कलचुरी भवन इमलीपारा में सम्पन्न हुआ, जिसमें रमेश जायसवाल को जिला अध्यक्ष के पद पर चुना गया।श्री शरद कौशिक को जिला महामंत्री चुना गया।शहर अध्यक्ष के पद पर आशीष जायसवाल तथा महामंत्री के पद पर श्री अजय जायसवाल को चुना गया है । जिला महिला अध्यक्ष के लिये श्रीमती हेमलता जायसवाल तथा नगर महिला के अध्यक्ष पद पर श्रीमती ऋचा जायसवाल को चुना गया।जिला युवा अध्यक्ष के लिए महेंद्र जायसवाल को तथा शहर युवा अध्यक्ष के पद पर सौरभ जायसवाल को चुना गया है।

महामंत्री के रूप में वे वैभव जायसवाल तथा धनराज जायसवाल कोचुना गया। चुनाव अधिकारी श्री द्वारका जायसवाल के द्वारा सर्वसम्मति से चुनावसम्पन्न कराया गया । इस चुनाव कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ गण एवम 60 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।सभी पदाधिकारियों को बधाई एवम समाज के वरिष्ठों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
error: Content is protected !!