रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ में प्रभास बन बैठे रुकावट, इस तारीख से शुरू होगी… – भारत संपर्क

0
रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ में प्रभास बन बैठे रुकावट, इस तारीख से शुरू होगी… – भारत संपर्क
रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' में प्रभास बन बैठे रुकावट, इस तारीख से शुरू होगी शूटिंग

एनिमल पार्क

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्शकों के सामने परोसी थी. एनिमल की रिलीज के साथ ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया था. एनिमल पार्क को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हर किसी को इस फिल्म की अपडेट का इंतजार है. खबरों की मानें तो एनिमल पार्क के लिए फैन्स को अभी और इंतजार करना होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने से ये फिल्म राइटिंग स्टेज पर जाएगी. यानी फरवरी से फिल्म की कहानी पर काम शुरू किया जाएगा. एनिमल पार्क से पहले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ अपनी पुलिस थ्रिलर फिल्म स्पिरिट को पूरा करने का प्लान बना रहे हैं. अगले कुछ महीनों तक प्रभास और संदीप इस फिल्म की शूटिंग में बिजी रहने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर एनिमल पार्क की राइटिंग टीम डायरेक्टर के दिए गए सीक्वल के हिंट को आगे ले जाने का काम करेगी.

हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एनिमल पार्क की कहानी का बेसिक स्ट्रकचर एनिमल की रिलीज के दौरान ही तैयार कर लिया गया था. माना जा रहा है कि एनिमल का दूसरा पार्ट रणबीर और उनके हमशक्ल के ईर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आने वाला है. वहीं, एनिमल पार्क में रश्मिका मंदाना के किरदार (गीतांजलि) का रणविजय के साथ रिश्ता और उनके बेटे के साथ उसका रिश्ता भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

फिल्म की कहानी प्रणय वांगा तैयार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जब तक संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ मिलकर स्पिरिट की शूटिंग करेंगे, तब तक वह हर महीने एनिमल पार्क की कहानी का अपडेट प्रणय से लेते रहेंगे. खबरें ये भी हैं कि रणबीर कपूर अगले साल ही इस फिल्म पर फोकस कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किचन में मौजूद ये चीजें हैं ‘साइलेंट किलर’, तीसरी तो भारतीयों की सबसे फेवरेट| Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लश्कर-जैश का खुलकर समर्थन करने वाला चीन द रेजिडेंट फ्रंट के विरोध में क्यों उतरा? – भारत संपर्क| क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क| आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क