रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ में प्रभास बन बैठे रुकावट, इस तारीख से शुरू होगी… – भारत संपर्क

0
रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ में प्रभास बन बैठे रुकावट, इस तारीख से शुरू होगी… – भारत संपर्क
रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' में प्रभास बन बैठे रुकावट, इस तारीख से शुरू होगी शूटिंग

एनिमल पार्क

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्शकों के सामने परोसी थी. एनिमल की रिलीज के साथ ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया था. एनिमल पार्क को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हर किसी को इस फिल्म की अपडेट का इंतजार है. खबरों की मानें तो एनिमल पार्क के लिए फैन्स को अभी और इंतजार करना होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने से ये फिल्म राइटिंग स्टेज पर जाएगी. यानी फरवरी से फिल्म की कहानी पर काम शुरू किया जाएगा. एनिमल पार्क से पहले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ अपनी पुलिस थ्रिलर फिल्म स्पिरिट को पूरा करने का प्लान बना रहे हैं. अगले कुछ महीनों तक प्रभास और संदीप इस फिल्म की शूटिंग में बिजी रहने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर एनिमल पार्क की राइटिंग टीम डायरेक्टर के दिए गए सीक्वल के हिंट को आगे ले जाने का काम करेगी.

हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एनिमल पार्क की कहानी का बेसिक स्ट्रकचर एनिमल की रिलीज के दौरान ही तैयार कर लिया गया था. माना जा रहा है कि एनिमल का दूसरा पार्ट रणबीर और उनके हमशक्ल के ईर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आने वाला है. वहीं, एनिमल पार्क में रश्मिका मंदाना के किरदार (गीतांजलि) का रणविजय के साथ रिश्ता और उनके बेटे के साथ उसका रिश्ता भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

फिल्म की कहानी प्रणय वांगा तैयार कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जब तक संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ मिलकर स्पिरिट की शूटिंग करेंगे, तब तक वह हर महीने एनिमल पार्क की कहानी का अपडेट प्रणय से लेते रहेंगे. खबरें ये भी हैं कि रणबीर कपूर अगले साल ही इस फिल्म पर फोकस कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे क… – भारत संपर्क| Teachers Day 2025: IIT से लेकर नासा तक… दुनिया ने माना लोहा, फिर 5 साल तक…| चक्रधर समारोह 2025: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क| *अब जान जोखिम में डाल कर नहीं करना पड़ेगा नदी पार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क