भाजपा पूर्वी मंडल बिलासपुर द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की…- भारत संपर्क

0
भाजपा पूर्वी मंडल बिलासपुर द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 26 मई 2025 — भाजपा पूर्वी मंडल बिलासपुर के मंडल अध्यक्ष श्री राकेश लालवानी के नेतृत्व में आज प्रीमियर अकादमी शैक्षणिक संस्थान में धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की प्रतीक लोकमाता पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी मुख्य वक्ता रहीं। साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुरेन्द्र गुम्बर एवं प्रीमियर अकादमी की प्रबंध निदेशक डॉ. रॉनित गुम्बर ने छात्र-छात्राओं को रानी अहिल्याबाई होलकर के प्रेरणादायक जीवन और उनके योगदान से अवगत कराया।

इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें महामंत्री शेखर पाल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, पार्षद वल्लभ राव, पार्षद दिनेश देवांगन, विक्की रजक, विकास सलूजा, भुनेश्वर कश्यप, नितिन छाबड़ा, देवाशीष दत्ता, रवि घोष, संदीप, राजा, लोकेश्वरी राठौर, बरखा चंद्राकर, पूजा इंगोले, सकीना बेगम, अर्चना मल्लेवार, सुष्मिता प्रामाणिक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रानी अहिल्याबाई होलकर जी के आदर्शों, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रसारित करना रहा। संगोष्ठी में छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …