23 साल बाद अनिल कपूर की इस FLOP फिल्म का सीक्वल बनने वाला है, रानी मुखर्जी… – भारत संपर्क

0
23 साल बाद अनिल कपूर की इस FLOP फिल्म का सीक्वल बनने वाला है, रानी मुखर्जी… – भारत संपर्क
23 साल बाद अनिल कपूर की इस FLOP फिल्म का सीक्वल बनने वाला है, रानी मुखर्जी दिखेंगी साथ

अनिल कपूर की फिल्म का ‘नायक’ सीक्वल

अनिल कपूर और रानी मुखर्जी दोनों फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं. अपने करियर में दोनों ने साथ में कुछ फिल्मों में काम किया है. दोनों की सबसे ज्यादा जो फिल्म पॉपुलर हुई, वो है ‘नायक’, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म को एस.शंकर ने डायरेक्ट किया था. टीवी पर ये फिल्म इतनी ज्यादा चली है कि लगभग हर किसी ने ये फिल्म देखी होगी. अब खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है.

‘नायक’ को ए.एम रत्नम ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, उनसे प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने सीक्वल समेत और भी कुछ राइट्स खरीद लिए हैं. दीपक ने ‘धाकड़’, ‘थैंकगॉड’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. वहीं अब वो ‘नायक’ का सीक्वल बनाने वाले हैं. इस बारे में उन्होंने खुद ही बताया है.

दीपक मुकुट ‘नायक 2’ के बारे में क्या कहा?

दीपक मुकुट ने मिड डे से बात करते हुए कहा, “हमलोग सीक्वल प्लान कर रहे हैं और पुराने कैरेक्टर्स के साथ ही स्टोरी को आगे ले जाने का सोच रहे हैं. मैंने काफी पहले ए.एम रत्नम से राइट्स खरीद लिए हैं. लीड एक्टर्स को माइंड में रखते हुए हम फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. जैसे ही राइटिंग का काम पूरा हो जाएगा. हम आगे का डिसाइड करेंगे. हमारे दिमाग में कई सारे डायरेक्टर्स हैं, लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हुआ है. ”

ये भी पढ़ें

अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के साथ फिल्म में अमरीश पुरी, परेश रावल, जॉनी लीवर समेत और भी कई सितारे नजर आए थे. टीवी पर इस फिल्म को तो खूब पसंद किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इसका बजट 21 करोड़ रुपये था. हालांकि, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने सिर्फ 20.56 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की थी. दीपक मुकुट ने कंफर्म तो कर दिया है कि फिल्म का सीक्वल बनेगा, वहीं हमें एक बार फिर से अनिल कपूर और रानी मुखर्जी एक साथ देखने को मिलेंगे. हालांकि, ये फिल्म कब तक आएगी इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क