रणवीर सिंह की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर मूवी अटकी, तो उससे भी बड़ी फिल्म पर अपडेट आ… – भारत संपर्क

0
रणवीर सिंह की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर मूवी अटकी, तो उससे भी बड़ी फिल्म पर अपडेट आ… – भारत संपर्क
रणवीर सिंह की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर मूवी अटकी, तो उससे भी बड़ी फिल्म पर अपडेट आ गया

रणवीर सिंह की बड़ी पिक्चर पर अपडेट आ गयाImage Credit source: Social Media

रणवीर सिंह के खाते में इस वक्त कई फिल्में हैं. ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग वो जल्द खत्म करने वाले हैं. इसके बाद ‘शक्तिमान’ और ‘डॉन 3’ पर बढ़ेंगे. हाल ही में पता लगा था कि, वो आदित्य धार संग पहली बार काम करने के लिए भी एक्साइटेड हैं. रणवीर सिंह के हाथ गैंगवार बेस्ड सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर लगी, पर बजट के चलते ये अटक गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, आदित्य धर इसकी स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने वाले हैं. इस बार वो कम बजट में फिल्म बनाएंगे. कुछ वक्त पहले कहा गया था कि, तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ वाले डायरेक्टर भी रणवीर सिंह के साथ पिक्चर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

प्रशांत वर्मा की साल 2024 की शुरुआत में एक फिल्म रिलीज हुई. तेजा सज्जा वाली ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काटा. 25 करोड़ के छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने कई गुना ज्यादा कमाई कर डाली. जल्द इसका सीक्वल आने वाला है, जो है ‘जय हनुमान’. फिलहाल तेजा सज्जा अपनी एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं. वहीं प्रशांत वर्मा भी कई सुपरस्टार्स के साथ अगली फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

‘हनुमान’ वाले डायरेक्टर के साथ बड़ी प्लानिंग

हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, प्रशांत वर्मा रणवीर सिंह के साथ एक मेगा बजट पीरियड फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं. ये फिल्म इंडियन मायथॉलॉजी के बैकड्रॉप पर होगी. ऐसा पता लगा कि, रणवीर सिंह प्रशांत वर्मा के काम के बहुत बड़े फैन हैं. ‘हनुमान’ की रिलीज के ठीक बाद उनसे मुलाकात भी की थी. वहीं, डायरेक्टर पिछले 3 महीने से एक बड़े बजट फिल्म के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं. वो कई बार मिल भी चुके हैं और इस प्रोजेक्ट पर चर्चा चलती रहती है. रणवीर सिंह इस आइडिया को एक्सेप्ट कर चुके हैं, ये एक ड्रीम प्रोजेक्ट होने वाला है.

ये भी पढ़ें

इस रिपोर्ट से पता लगा है कि, रणवीर सिंह की तरफ से फिल्म के लिए हामी भर दी गई है. फिलहाल टीम इसपर विचार कर रही है कि, पिक्चर की शूटिंग को कैसे और कहां से शुरू किया जाना चाहिए. दरअसल रणवीर सिंह जानते हैं कि, ऐसे प्रोजेक्ट्स काफी चैलेंजिग होते हैं. वहीं इन्हें स्ट्रॉन्ग प्रोड्यूसर्स और स्टूडियोज की जरूरत है. प्रशांत वर्मा की इस फिल्म में रणवीर सिंह एक्टिंग के अलावा कई चीजों को देखने वाले हैं, क्योंकि प्रशांत वर्मा के लिए ये सब नया है और वो ज्यादा प्रोडक्शन हाउस को नहीं जानते. ऐसे में सारे मामले सेट होने के बाद ही फिल्म अनाउंस की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…