यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी – भारत संपर्क

0
यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी – भारत संपर्क
यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी

सांकेतिक तस्वीर

यूके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नॉर्थ इंग्लैंड में शनिवार को 20 साल की एक पंजाबी महिला के साथ जातिगत रूप से प्रोत्साहित हमला करके रेप किया गया. यूके पुलिस ने संदिग्ध की तलाश के लिए तुरंत अपील जारी की है.

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम वॉलसाल के पार्क हॉल इलाके में बुलाया गया. पुलिस ने सार्वजनिक अपील के तहत संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज जारी किया और पुष्टि की कि इस अपराध को जातिगत रूप से प्रोत्साहित हमला माना जा रहा है.

पंजाबी महिला के साथ हुई वारदात

पीड़िता की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन PTI ने बताया कि स्थानीय समुदाय समूहों का कहना है कि पीड़िता पंजाबी महिला है. Sikh Federation UK ने स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि वॉलसाल में जातिगत रूप से प्रोत्साहित बलात्कार का शिकार हुई युवा महिला एक पंजाबी महिला है. जानकारी के अनुसार, हमलावर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा था.

मामले में जांच जारी

जांच की निगरानी कर रहे डिटेक्टिव सुपरीन्टेंडेंट (DS) रोनन टायर ने रविवार को समाचार एजेंसी PTI को बताया, यह एक युवा महिला पर बेहद घिनौना हमला था और हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे अधिकारी सबूत जुटा रहे हैं और हमलावर की प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं ताकि उसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके.

बढ़ रहे अपराध के मामले

इससे पहले भी हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया था जब कुछ ही हफ्ते पहले नजदीकी ओल्डबरी इलाके में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ भी जातिगत रूप से प्रोत्साहित बलात्कार हुआ था.

वॉलसाल पुलिस के चीफ सुपरीन्टेंडेंट फिल डॉल्बी ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी में जांचकर्ताओं का समर्थन करने पर है. उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि इस भयानक हमले से हमारे समुदायों में डर और चिंता पैदा होगी.

यह 20 की उम्र की युवतियों के खिलाफ जातिगत रूप से प्रोत्साहित बलात्कार का दूसरा मामला है. 9 सितंबर को, इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स काउंटी में एक सिख महिला के साथ दिनदहाड़े बलात्कार और हमला किया गया था. पुलिस ने इसे जातिगत रूप से प्रेरित घृणा अपराध बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSSB Rajasthan VDO Exam 2025: राजस्थान वीडीओ परीक्षा 2 नवंबर को, जानें कब आएगा…| रायगढ़ में सनसनी: ट्रिनिटी ग्रैंड होटल में गेल इंडिया के GM तेजकुमार बड़ा की संदिग्ध… – भारत संपर्क न्यूज़ …| यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी – भारत संपर्क| पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को विश्व में मिली पहचान – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Kantara 1 BO: 25 दिन में पार नहीं कर सकी 600 करोड़, विदेश में लगाई सेंचुरी, 1000… – भारत संपर्क