RAS Mains 2024 का रिजल्ट जारी, अधिकतम कटऑफ मात्र 26 फीसदी, इंटरव्यू के बाद इनमें…


Ras Main Cut OffImage Credit source: RPSC
RPSC RAS Mains 2024 Cutoff: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (RAS) मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम के साथ आयोग ने कट ऑफ भी जारी कर दिया है. इस बार RAS मेन्स में सबसे अधिक कटऑफ 26 फीसदी रहा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब आगे की चयन प्रक्रिया इंटरव्यू में शामिल होंगे और इन्हीं में से एसडीएम बनेंगे. साक्षात्कार 100 नंबरों का होगा. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
आइए जानते हैं कि RAS मेन्स 2024 में कितने अभ्यर्थी सफल हुए हैं? अगर 208.50 सबसे अधिक कटऑफ है, तो सबसे कम कटऑफ कितनी रही है? साथ ही जानेंगे कि कितने नंबरों की RAS मेन्स परीक्षा आयोजित होती है. पिछले सालों में कितनी कटऑफ थी.
कितने नंबरों की होती है मुख्य परीक्षा?
RPSC की तरफ से RAS के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पहले RAS प्रीलिम्स का आयोजन होता है, इसे पास करने वाले अभ्यर्थी ही RAS मेन्स में शामिल हो सकते हैं. इसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद इंंटरव्यू के नंबरों को जोड़ कर मेरिट तैयार की जाती है और सफल अभ्यर्थियों को SDM जैसे राज्य प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति दी जाती है. इस पूरी परीक्षा में RAS मेन्स की महत्वपूर्ण होती है. RAS मेन्स कुल 800 नंबर की होती है. मेन्स परीक्षा में 4 पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होता है. अब100 नंबर का इंटरव्यू होगा.
RAS मेन्स 2024 की कटऑफ
RPSC की तरफ से बीते रोज RAS मेन्स का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कटऑफ भी जारी की गई है. RAS मेन्स 2024 में कुल 2461 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो अब इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. वहीं कटऑफ की बात करें तो सामान्य, ओबीसी की कटऑफ 208.50 की रही है. सामान्य महिला और ओबीसी की कटऑफ 205 रही है.
पिछले साल क्या थी कटऑफ?
RAS मेन्स 2024 की कटऑफ 26 फीसदी तक पहुंचने पर एक्सपर्ट भी हैरानी जता रहे हैं. हालांकि पिछले सालों में भी RAS मेन्स की कटऑफ बहुत बेहतर नहीं थी. RAS मेन्स 2023 में 39.25 फीसदी और 2022 में कटऑफ 32.75 फीसदी रही थी.
1096 पदों पर होनी हैं भर्तियां
RPSC की तरफ से कुल 1096 पदों पर भर्ती के लिए RAS 2024 का आयोजन किया गया था. इसी कड़ी में 17 और 18 जून को RAS मेन्स आयोजित की गई, जिसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक एक महीने में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – राजस्थान परिचालक भर्ती से 2000 अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस