रतनपुर पुलिस ने बिना अनुमति डीजे चलाने, अवैध शराब बेचने वाले…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
रतनपुर थाना क्षेत्र के मदरबाड़ा में परीक्षा के दौरान बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने के खिलाफ पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उपकरणों को जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि परीक्षा के इस दौर में जब तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की मनाही है तो इस समय रतनपुर के मदरवाड़ा में बिना अनुमति के डीजे संचालक रूपेश कुमार द्वारा डीजे साउंड बजाया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोदी मोडीबंद रतनपुर निवासी रूपेश कुमार के डीजे बॉक्स, लाइट, एमप्लीफायर, पिकअप वाहन को जप्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ खुलल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

रतनपुर पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर भी कार्यवाही की है। लगातार दुर्घटना की वजह बन रहे ऐसे लोगों को रोकने शनिचरी चौक रतनपुर के पास नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया, तो शराब पीकर वाहन चलाने वाले आठ लोग पकड़े गए। जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । पकड़े जाने वाले वाहनों में पिकअप, ई रिक्शा और मोटरसाइकिल चालक शामिल है।

रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर वह ग्राम मोहदा पहुंची, जहां परमेश्वर केवट के घर के पीछे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। इसी तरह नवापारा निवासी आदित्य माथुर के कब्जे से भी 33 नग देशी प्लेन शराब मिली, जिसकी कीमत 2640 रुपए है। दोनों ही आरोपियों के शराब को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।

इधर बेलगहना पुलिस चौकी ने भी गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक सफेद कार क्रमांक सीजी 12 आर 2699 में अवैध रूप से गांजा लेकर बिलासपुर की ओर से पेंड्रा जा रहा है। सूचना पाने के बाद पुलिस ने केंदा के मनीष ढाबा के पास नाकेबंदी की और संदिग्ध सफेद कार को रोका। कार में सवार हरियाणा जींद निवासी मनीष की तलाशी लेने पर करीब 50 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे वह उड़ीसा से लेकर हरियाणा जा रहा था। पुलिस जांच से बचने के लिए उसने कार की डिक्की में पार्टीशन बनाकर गांजा को छुपा कर रखा था। साथ ही पुलिस को चकमा देने उसने कार का असली नंबर प्लेट बदलकर छत्तीसगढ़ का नकली रजिस्ट्रेशन नंबर वाला नंबर प्लेट लगा दिया था। पुलिस ने 50 किलो गांजा जप्त करते हुए उसके कार और मोबाइल को भी जप्त कर लिया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 20 लाख रुपए से भी अधिक है। पुलिस ने आरोपी मनीष और उसके साथी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आपको बता दे कि मनीष पहले भी गांजा तस्करी के मामले में हरियाणा में गिरफ्तार हो चुका है। मनीष के साथ और किन लोगों के तार जुड़े हैं, पुलिस यह पता लगाकर जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की बात कह रही है।