Rekha Dance Video: 5-5 दिग्गज एक साथ! रेखा के साथ माधुरी, उर्मिला, विद्या ने… – भारत संपर्क

0
Rekha Dance Video: 5-5 दिग्गज एक साथ! रेखा के साथ माधुरी, उर्मिला, विद्या ने… – भारत संपर्क
Rekha Dance Video: 5-5 दिग्गज एक साथ! रेखा के साथ माधुरी, उर्मिला, विद्या ने मिलाए कदम से कदम, जमकर थिरकीं हसीनाएं

रेखा का डांस वीडियो

Rekha Dance Video Viral: दिग्गज अभिनेत्री रेखा 70 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. आज भी उनकी खूबसूरती लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. रेखा ने एक वक्त पर सिनेमा पर राज किया है. हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे उन्हें अपना आइडियल मानते हैं. इसी बीच शबाना आज़मी के 75वे जन्मदिन के खास मौके पर रेखा ने भी शिरकत की. रेखा के अलावा यहां विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, फराह खान और उर्मिला मातोंडकर समेत कई सितारों को देखा गया. लेकिन महफिल लूटने का काम रेखा के डांस ने किया.

दरअसल रेखा के साथ शबाना, विद्या, माधुरी और उर्मिला मातोंडकर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 5-5 दिग्गज अभिनेत्रियों को एक साथ थिरकता देख हर फैन खुशी से झूम उठा है. सभी ने फिल्म ‘परिणीता’ के ‘कैसी पहेली ज़िंदगानी’ गाने पर ठुमके लगाए, ये गाना विद्या और रेखा पर फिल्माया गया था और काफी मशहूर भी हुआ था.

रेखा के साथ एक्ट्रेसेस का जबरदस्त डांस

रेखा ने मंच को संभालते हुए सेंटर में अपनी जगह बनाई और ग्रेस के साथ लीड परफॉर्मर बनीं. वहीं उनका साथ देने के लिए मंच पर माधुरी, उर्मिला, विद्या और शबाना भी मौजूद थीं. सभी रेखा को फॉलो करते हुए नजर आए. जब सभी ने थिरकना शुरू किया तो माहौल देखने लायक था. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की एनर्जी ने सभी को काफी इंप्रेस किया. यह शाम जितनी फ़ैशन की थी, उतनी ही डांस की भी.

एक्ट्रेसेस के खूबसूरत लुक्स

रेखा ने स्टाइलिश सफेद रंग के लुक में विंटेज ग्लैमर बिखेरा, जिसमें उन्होंने एक स्टाइलिश कोट, टर्बन स्टाइल हेडगियर, बड़े सनग्लासेस और गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी. विद्या बालन टेक्सचर्ड डिटेलिंग वाले फुल-लेंथ ग्रे गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जो उनके सहज स्टाइल को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. माधुरी दीक्षित ने लाल रंग का आउटफिट और नीले रंग के प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था. जबकि उर्मिला मातोंडकर सुनहरे और काले रंग के आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं. एक साथ मिलकर, इन पावरहाउस कलाकारों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी, सभी खुद को जोरदार तालियां बजाने से रोक नहीं पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rekha Dance Video: 5-5 दिग्गज एक साथ! रेखा के साथ माधुरी, उर्मिला, विद्या ने… – भारत संपर्क| *केंद्रीय महिला एव बाल विकास मंत्री से मिली राज्य महिला आयोग की सदस्य…- भारत संपर्क| क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क