Relationship Tips: अगर आप में भी है ये 3 आदतें तो कभी नाराज नहीं होगी आपकी लेडी…

0
Relationship Tips: अगर आप में भी है ये 3 आदतें तो कभी नाराज नहीं होगी आपकी लेडी…
Relationship Tips: अगर आप में भी है ये 3 आदतें तो कभी नाराज नहीं होगी आपकी लेडी लव

अगर आप में भी है ये आदतें तो कभी नाराज नहीं होगी आपकी लेडी लव

अधिकतर लोगों का ये मानना है कि महिलाओं को खुश रख पाना नामुमकिन है क्योंकि उन्हें समझ पाना मुश्किल है, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है. दरअसल लोगों को लगता है कि महिलाओं को खुश करने के लिए उन्हें रोज महंगे गिफ्ट देने की जरूरत पड़ती है, उनपर खर्चा करना पड़ता है, हर हफ्ते डिनर के लिए महंगे रोस्टोरेंट में ले जाना पड़ता है. ऐसी ही और भी कई गलतफहमियां हैं जो पुरूषों ने अपने मन में पाल रखी है. इस वजह से कई बार अलग अलग सोच रखने के वजह से कपल्स के बीच लड़ाई हो जाती है. कई बार ये लड़ाईयां इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि खुशहाल रिश्ता भी टूटने की कगार पर आ जाता है. रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए जरूरी है कि पहले आप अपने पार्टनर को समझें. जरूरी नहीं कि कोई महंगा गिफ्ट ही आपके पार्टनर को खुश करे, कभी कभी आपके द्वारा की गई छोटी कोशिश भी उन्हें ढे़र सारी खुशियां दे सकती है.

सबसे पहले तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपकी प्रेमिका किस बात से खुश होती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी लेडी लव आपसे कभी नाराज नहीं होंगी.

1. काम में हाथ बटाएं

बड़े शहरों में महिलाओं के लिए घर और ऑफिस संभालना एक चुनौतिपूर्ण टास्क होता है. ऐसे में सारा काम उनपर थोप देना कहीं से भी सही नहीं है. इसलिए जब भी समय मिले तो अपनी पार्टनर के साथ मिलकर घर के कामों में हाथ बटाएं. ऐसे में आप उनकी मदद तो करेंगे ही साथ ही आप दोनों को साथ बिताने का समय भी मिल जाएगा. अपनी लेडी लव को खुश रखने के लिए इससे बेहतर आइडिया और कुछ नहीं हो सकता है. दरअसल, महिलाओं को ऐसे लड़के बिलकुल पसंद नहीं आते जो घर के काम को करने में संकोच करे.

2.प्यार में कमी न करें

रिश्ता चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो जाए महिलाओं को ये चीज बिलकुल पसंद नहीं आती कि उनका पार्टनर प्यार में किसी तरह से कमी करे. इसलिए अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए समय समय पर उनसे अपने प्यार का इजहार करते रहें. इससे आफक रिश्ता नए जैसा बना रहेगा और आप एकदूसरे से कभी भी बोर नहीं होंगे. लेकिन अगर आप अपने प्यार को अपने अंदर ही रखते हैं और सिर्फ बात बात पर कहते हैं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं तो आपको अपनी ये आदत जल्द से जल्द सुधार लेनी चाहिए. अगर प्यार है तो उसे जाहिर करना भी जरूरी है.

3.क्वालिटी टाइम है जरूरी

शादी के बाद जब आप पार्टनर के साथ रहने लगते हैं तो अक्सर लोग क्वालिटी टाइम बिताने के बारे में नहीं सोचते हैं. जबकि रिश्ता कितना भी पुराना हो जाए आपको अपने रिश्ते को हमेशा नया बनाए रखने के लिए सरपराइज प्लान करते रहना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क