एल्विश यादव को राहत, मारपीट मामले में गुरुग्राम कोर्ट से जमानत के बाद जेल से… – भारत संपर्क

लंबे वक्त से मुश्किलों में घिरे दिख रहे यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के लिए राहत भरी खबर आई है. सांप का ज़हर तस्करी मामले में जमानत मिलने के बाद अब एल्विश को सागर ठाकुर यानी मैक्सटर्न की पिटाई वाले केस में भी जमानत मिल गई है. गुरुग्राम की कोर्ट में एल्विश को पेश किया गया था, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई.
शनिवार सुबह गुरुग्राम पुलिस ने मैक्सटर्न से मारपीट मामले में पहले एल्विश यादव का बयान दर्ज किया. बयान लेने के बाद पुलिस ने एल्विश को गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया. जहां से बेल मिलने के बाद एल्विश यादव परिवार के साथ घर के लिए निकल गया.
दो अलग अलग मामले में फंसे थे एल्विश
मार्च का महीना एल्विश यादव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. हमेशा अपने सिस्टम की बात करने वाला एल्विश कानून के पचड़े में ऐसा फंसा की उनकी गिरफ्तारी हो गई. दरअसल इसी महीने पहले एल्विश यादव ने गुरुग्राम में मैक्सटर्न नाम के एक यूट्यूबर को जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो वायरल होने पर बवाल हुआ. पहले मैक्सटर्न ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, लेकिन अगले ही दिन एल्विश और मैक्सटर्न ने आपस में सुलह कर ली. हालांकि ये मामला दर्ज हो चुका था.
ये भी पढ़ें
एल्विश पिटाई के मामले से बाहर निकलता उससे पहले ही 17 मार्च को सांप और सांपों का ज़हर तस्करी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 22 मार्च को एल्विश के वकील ने बताया कि उसे गौतम बुद्ध नगर कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि गुरुग्राम की एक अदालत का वारंट होने की वजह से एल्विश ने जेल में ही रात गुज़ारी और आज सुबह उसे गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.