पुरानी पेंशन योजना बहाली एवं संविदा कर्मियों के नियमितीकरण…- भारत संपर्क

0

पुरानी पेंशन योजना बहाली एवं संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग, बीएमएस ने किया प्रांतव्यापी आंदोलन का शंखनाद

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने विभिन्न लंबित कर्मचारी मांगो को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने का नोटिस कंपनी प्रबंधन को सौंपा है। ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ हुई महासंघ के द्विपक्षीय वार्ता में प्रबंधन द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया था कि आगामी समय में होने वाली बीओडी में ज़्यादातर मांगो पर फ़ैसला कर निराकरण कर दिया जाएगा, किंतु अभी तक किसी भी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया है। प्रबंधन द्वारा लगातार ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। महासंघ द्वारा अनेकों बार पत्राचार एवं कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात कर कर्मचारी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाता रहा है। विगत दिनों हुई महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष बी एस राजपूत की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत प्रभारी आर एस जायसवाल की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्रमिक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में पूरे प्रदेश भर में दिनांक 6 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न संभागीय कार्यालयों, वितरण केंद्रों, ज़ोन में सतत संपर्क एवं जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। द्वितीय चरण में प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों में शाम 5.30 धरना आमसभा एवं कंपनी अध्यक्ष के नाम कार्यपालक निदेशक, मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीसरे चरण में 23 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से कंपनी मुख्यालय डगनिया में विशाल आमसभा धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश भर से कर्मचारी शामिल होंगे। यदि इसके बावजूद मांगो पर कार्यवाही नही की जाती है तो हड़ताल का ऐलान किया गया है।
बॉक्स
यह है प्रमुख मांग
0 राज्य शासन की तरह कंपनी में भी ओपीएस लागू किया जाए।
0 संविदा कर्मचारियों को पूर्व की भाँति नियमित किया जाए।
0 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी तकनीकी कर्मचारियों को 3 फीसदी तकनीकी भत्ता प्रदान किया जाए।
0 चतुर्थ उच्च वेतनमान प्रदान किया जाए।
0 सभी पदों के अविलंब प्रमोशन आदेश जारी किए जाए
इत्यादि।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ: नवोदय के पूर्व छात्रों का ऐतिहासिक महासमागम, हजारों की भीड़ में गूंजी…| India vs Pakistan: सिर्फ 1 गेंद के बाद ही क्यों रोकना पड़ा भारत-पाकिस्तान म… – भारत संपर्क| *बगीचा क्रिकेट समिति का हुआ निर्वाचन, समिति के गठन के बाद बगीचा विकासखंड…- भारत संपर्क| महाराजा अग्रसेन की महाआरती में उमड़ा जनसैलाब… गूंजे जयकारे, रहस्यमयी आभा से सराबोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| चीनी पत्रकार को दोबारा 4 साल की सजा, वुहान में कोविड पर रिपोर्टिंग की थी; इस बार… – भारत संपर्क