DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…

0
DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…
DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल जीता, जानें बाकियों का हाल

जाकिर हुसैन कॉलेज (मार्निंग) छात्रसंघ चुनाव जीत के बाद ABVP के उम्मीदवार और पदाधिकारी Image Credit source: Social Media

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के बाद काॅलेजों के परिणाम भी जारी होने शुरू हो गए हैं. शुरुआती नतीजों में ABVP को कई काॅलेजों में जीत मिली है. इसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल जीता है. तो वहीं भगिनी निवेदिता कॉलेज छात्रसंघ में ABVP ने क्लीन स्वीप किया है.

आइए जानते हैं कि और किन कॉलेजों में एबीवीपी को जीत मिली है. साथ ही जानेंगे कि केंद्रीय पैनल के नतीजे कब जारी किए जाएंगे.

ABVP ने इन कॉलेजों में जीत का किया दावा

डूसू चुनाव 2025 के कॉलेज नतीजों में एबीवीपी ने एसजीटीबी खालसा कॉलेज में 4 सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही जाकिर हुसैन मार्निंग कॉलेज में 5 सीटें जीतने का दावा किया है. तो वहीं मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग पदों पर एबीवीपी उम्मीदवारों को जीत मिली है.

19 सितंबर को जारी होंगे केंद्रीय पैनल के नतीजे

डूसू चुनाव 2025 के नतीजे जारी हो गए हैं, लेकिन डूसू चुनाव 2025 केंद्रीय पैनल के नतीजे 19 सितंबर को जारी होंगे. इसको लेकर डीयू की विशेष तैयारियां हैं. माना जा रहा है कि 19 सितंबर दोपहर तक केंद्रीय पैनल के नतीजे जारी हो जाएंगे. इस बार केंद्रीय पैनल के लिए ईवीएम और कॉलेजों में बैलेट पेपरों से वोट डाले गए थे.

जीत का जुलूस पड़ सकता है भारी

डीयू में चुनाव में जीत का जुलुस विजय उम्मीदवारों को भारी पड़ सकता है. इसको लेकर पूर्व में ही डीयू प्रशासन स्पष्ट कर चुका है कि जीत के बाद कोई भी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकालेगा. ये व्यवस्था दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विजय जुलूस पर रोक लगाते हुए आदेश दिया था कि अगर कोई इसके बाद भी ऐसा करता है तो ऐसे उम्मीदवारों का काम भी रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें-DUSU Election 2025: डीयू में EVM संग्राम के बीच संपन्न हुआ मतदान, 39.45% वोटिंग, शुक्रवार को होगा 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…| UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क| जिसे बम बताते हैं राहुल गांधी, वो निकली छुरछुरी… टीवी9 बैठक में गिरिराज…| Viral: बीच सड़क ने पर आंटी ने की ऐसी गलती, वीडियो देख लोग लेने लगे मजे