*सेवा निवृत शिक्षक हरिशंकर यादव बने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, महाकुल…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। सेवा निवृत शिक्षक हरिशंकर यादव को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश में सेवा निवृत आईएएस अधिकारी आरएस विश्वकर्मा को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए 6 सदस्य भी आयोग में नियुक्त किये गए हैँ। हरिशंकर यादव, जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक के टिकलीपारा गाँव के निवासी हैँ। उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाकुल समाज में हर्ष व्याप्त है,वहीं समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि इससे जिले के पिछड़ा वर्ग के लोगो की समस्याओ को निपटाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने आयोग में जशपुर जिले को भागीदार बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।