बिलासपुर का रिटायर्ड शिक्षक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, बीमा…- भारत संपर्क

तमाम प्रयासों के बाद भी साइबर फ्रॉड के मामले थमते नहीं दिख रहे ।रिटायर्ड शिक्षक को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में जमा राशि पर अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर अलग अलग फर्जी सिम कार्ड से इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी बनकर बातचीत की गई। 2 मई 2023 से लेकर 13 जून 2024 के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीईओ अजय अग्रवाल, मेनेजर विष्णु प्रभाकर, अनुज श्रीवास्तव संतोष मिश्रा, वेद प्रकाश अरोड़ा, मोहन भटनागर, राहुल बंसल , गोपाल शर्मा आदि नाम से कॉल कर उन्हें झांसे में लेते हुए करीब 79 लाख 85 हजार 912 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी बिहार के जमुई क्षेत्र के हैं।

इसके बाद एक टीम जमुई पहुंची। इसके बाद पुलिस ने जमुई बिहार निवासी गणेश मंडल और चिंटू यादव को धर दबोचा।यह दोनों ऑनलाइन ठगी करते थे ।पता चला कि उनके और भी साथी है जो लाइफ इंश्योरेंस में जमा राशि पर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर इसी तरह लोगों को चूना लगाते हैं ।उनके द्वारा बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड इश्यू करा लिया जाता था, तो वहीं फर्जी तरीके से सिम कार्ड भी हासिल की जाती थी। लोगों को प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल फर्जी ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता था । पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी मामलों के खुलासे होने का अंदेशा है।
