Retirement Planning: चाहते हैं रिटायरमेंट के बाद मिले एक लाख…- भारत संपर्क

0
Retirement Planning: चाहते हैं रिटायरमेंट के बाद मिले एक लाख…- भारत संपर्क
Retirement Planning: चाहते हैं रिटायरमेंट के बाद मिले एक लाख महीना, आज से ही शुरू कर दें ये काम

भारतीय रुपए

आज के युवा नौकरी शुरू करने के साथ ही रिटायरमेंट की प्लानिंग में लग जाते हैं. उसके लिए वह म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना हो या पेंशन स्कीम में निवेश करना हो. वह उस हर काम को करने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें रिटायरमेंट गोल को पूरा करने में मदद मिल सके, रिटायरमेंट गोल से यहां मतलब कि उस व्यक्ति द्वारा फिक्स मंथली इनकम की व्यवस्था करनी है. ताकि उसे रिटायर होने के बाद एक फिक्स इनकम होती रहे. हालांकि जब 1 लाख रुपए से अधिक प्रति महीना के हिसाब से फंड बनाने की बात होती है तो कई युवा यह सोच कर परेशान हो जाते हैं कि यह संभव नहीं हो पाएगा. अब खुश हो जाइए क्योंकि आज यह संभव कैसे होगा? हम आपको बताएंगे.

इतना होगा रिटायर होने पर खर्च

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट के हेड अनुपम गुहा इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति का मासिक खर्च एक लाख से 1.5 लाख रुपए के आसपास है तो 5% महंगाई के हिसाब से अगले 25 वर्षों में उसका मंथली खर्च 5.1 लाख रुपए के लगभग हो जाएगा. 85 वर्ष की जीवन प्रत्याशा को ध्यान में रखते हुए, आपको एक रूढ़िवादी पोर्टफोलियो बनाना चाहिए जो आपकी उम्र के अनुसार इक्विटी एक्सपोज़र को 20% तक कम कर दे.

अनुमानित आय के लिए आप अपनी ग्रेच्युटी और ईपीएफ राशि को एचडीएफसी लॉन्ग ड्यूरेशन डेट फंड और निप्पॉन इंडिया लक्ष्य निवेश जैसे लंबे समय वाले डेट म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है अगर आप किसी दूसरे स्कीम में निवेश नहीं करना चाहते हैं. मनी टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 लाख रुपए के मंथली इनकम के लिए व्यक्ति के पास रिटायर होने के टाइम 4 करोड़ रुपए के करीब फंड की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें

ऐसे होगा पेंशन का जुगाड़

अगर आप चाहते हैं कि जब आप 25 वर्ष बाद रिटायर हो तो आपके पास 4 करोड़ रुपए का फंड हो तो आपको आज से 12 हजार 500 रुपए की एसआईपी शुरू करनी होगी. यह अगल 25 सालों में 4.10 करोड़ रुपए का फंड बन जाएगा. ध्यान रहे कि यह तब होगा जब आपको मार्केट की औसत रिटर्न 15% के हिसाब से प्रॉफिट हो. फिर उसे आप किसी बैंक में एफडी करा दीजिए. आपका 1 लाख के पेंशन का जुगाड़ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पटरी के किनारे रील बना रही थी महिला, ट्रेन ड्राइवर ने यूं दिया झटका, देखिए VIDEO |…| अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो… कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने… – भारत संपर्क| Raigarh News: रेलवे टिकट बनाते हुए एक युवक आरपीएफ टीम के हत्थे…- भारत संपर्क| *Breaking news- आईपीसी की धारा 302 के तहत अब नहीं होगा हत्या का अपराध, ऐसे…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से डा सोमनाथ द्वारा रावत…- भारत संपर्क