ग्रीन टी बैग्स का इस तरह करें दुबारा इस्तेमाल, घर के कई काम होंगे आसान | how to…


Green Tea Bags का इस तरह करें दुबारा इस्तेमालImage Credit source: pexels
वेट लॉस के लिए अधिकतर लोग रोज ग्रीन टी पीते हैं, इसके बाद ये टी बैग्स कूड़े में ही जाते हैं. जितना फायदेमंद आपके लिए ग्रीन टी है उतनी ही फायदेमंद आपके लिए ये टी बैग्स हो सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे.
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, सेहत के लिए ये बहुत फायदेमंद मानी जाती है. वजन कम करने के साथ साथ ये आपको कई मौसमी बीमारियों से भी बचाकर रखती है. अगर आप भी ग्रीन टी इस्तेमाल करने के बाद इसके टी बैग फेंक देते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है. दरअसल, ग्रीन टी के बैग्स का आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
ग्रीन टी बैग्स का इन तरीकों से करें इस्तेमाल
गंदी बदबू हटाने में असरदार
अलमारी या किसी ऐसी जगह जहां से गंदगी बदबू आ रही हो तो इन जगहों पर आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. खासकर बारिश के मौसम में अक्सर घर से बदबू आने लगती है. इस समस्या से निपटने के लिए आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी को सुखा लें और अलमीरा या फिर किसी बंद जगह पर रखें जहां से बदबू आ रही हो. कुछ वक्त में उस जगह से बदबू की समस्या दूर हो जाएगी.
पौधों के लिए बनाएं खाद
गर्मी के मौसम में पौधों की भी खास देख रेख करना पड़ती है. इस मौसम में घर के पौधों को हरा भरा रखने के लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पौधों के लिए नेचुरल खाद बनाने के लिए ग्रीन टी को काटकर इसके अंदर के इंग्रेडिएंट को सुखा लें. अब इसे गमले की मिट्टी में अच्छे से मिला लें. ऐसा करने से पौधों में कीड़े भी नहीं लगेंगे और पत्ते भी हरे भरे दिखेंगे.
फ्रिज से बदबू दूर करे
गर्मी के मौसम में अक्सर फ्रिज से बदबू आने लगती है. इस मौसम में आप ग्रीन टी के इस्तेमाल से फ्रिज से बदबू दूर कर सकते हैं. इसके अलावा आप बालों को काला, घना और मजबूत बनाना चाहती हैं तो इसके लिए भी आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बाल सिल्की स्मूथ हो जाएंगे.
नॉन स्टिक बर्तनों को करें साफ
कई बार नॉन स्टिक बर्तनों को साफ करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप ग्रीन टी के इस्तेमाल से बर्तन से चिकनाई साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले ग्रीन टी को सुखा लें इसके बाद इसका पाउडर बना लें और बर्तन धुलते वक्त इस पाउडर का इस्तेमाल करें. इससे बरतन जल्दी साफ होंगे.