Riteish deshmukh revealed her second direction movie based on life of… – भारत संपर्क

0
Riteish deshmukh revealed her second direction movie based on life of… – भारत संपर्क
'वेड' के बाद अब इस महान शख्सियत पर  फिल्म बनाने जा रहे हैं रितेश देशमुख, लीड रोल भी निभाएंगे

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख Image Credit source: Instagram

रितेश देशमुख ने साल 2022 में ‘वेड’ फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू किया. इसमें उन्होंने लीड रोल भी निभाया था. इसके अलावा उनके साथ उनकी पत्नी जेनेलिया ने भी मुख्य भूमिका में थीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रितेश की फिल्म ने 75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया. मराठी इंडस्ट्री में एक बूम की तरह आई. अब वो अपनी दूसरी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. ये छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक होगी.

रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, इसके साथ ही वो फिल्म में लीड रोल में भी नजर आएंगे. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो गया है, जो जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी. रितेश फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में बनाई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म रितेश देशमुख के लिए एक इमोशन है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रोजेक्ट पर अपनी सारी एनर्जी इनवेस्ट करने का फैसला किया है. ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ और ‘जियो स्टूडियोज’ मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे. इसकी जानकारी खुद रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है.

ये भी पढ़ें

रितेश ने पोस्टर पोस्ट किया

पोस्टर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- “इतिहास में एक ऐसी शख़्सियत ने जन्म लिया जिसका अस्तित्व नश्वरता से भी आगे निकल गया. एक छवि, एक किंवदंती, जो ज्वलंत प्रेरणा की एक शाश्वत मशाल थी. छत्रपति शिवाजी महाराज.. सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हैं. ये साढ़े तीन सौ साल की एक अनुभूति है, असाधारण वीरता की एक चिंगारी है. हर किसी के दिल में उगती हुई आशा का एक सूरज है. शिव राय की महागाथा को बड़े पर्दे पर उतारना हमारी महत्वाकांक्षा रही है. एक विद्रोही जिनके साहस की कोई सीमा नहीं थी, उन्होंने न केवल ज़मीन पर शासन किया, साथ ही लोगों के दिलों को भी जीतकर ‘राजा शिवाजी’ बनें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क