Rithvik Dhanjani on Sister: बहन का पीछा कर रहा था शख्स, गुस्से में एक्टर ने खूब… – भारत संपर्क


ऋत्विक धनजानी और उनकी बहन हिना धनजानी
Rithvik Dhanjani on Sister: बहनों को लेकर हर भाई प्रोटेक्टिव होता है और ये भावना हर किसी में होती है. ऐसा अगर ऋत्विक धनजानी भी सोचते हैं तो इसमें कोई गलत नहीं है. 9 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया और ऋत्विक ने भी बहनों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋत्विक धनजानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी छोटी बहनों से कितना लगाव है.
इंस्टेंट बॉलीवुड को हाल ही में ऋत्विक ने अपनी बहन हिना धनजानी के साथ एक इंटरव्यू दिया. ये इंटरव्यू रक्षाबंधन स्पेशल था और इस दौरान दोनों ने बचपन से लेकर अब तक की कई यादें शेयर कीं. इसमें ऋत्विक ने कहा कि हर भाई को अपनी बहनों की रक्षा करनी चाहिए और उन्होंने एक बार सुरक्षा करते हुए एक लड़के से मारपीट भी कर ली थी.
बहन को परेशान करने वाले से कैसे भिड़े थे ऋत्विक धनजानी?
रक्षाबंधन स्पेशल में ऋत्विक धनजानी ने बताया कि वो अपनी बहन के लिए बचपन से ही पोजेसिव रहे हैं. एक बार तो ऐसा हुआ कि उन्होंने एक आदमी को मारा भी था क्योंकि वो उनकी बहन को फॉलो करता था. ऋत्विक ने इस बारे में कहा, ‘इसको लेकर पोजेसिव मैं हमेशा से ही रहा हूं, और एक बार मैंने एक बंदे की नाक तक तोड़ दी थी.’
इसी के आगे हिना ने कहा, ‘एक आदमी मेरा पीछा कर रहा था और मैं बहुत डर गई थी. तो मैं घर आई और ऋत्विक को बताया. उसके बाद, ऋत्विक उस समय काफी छोटा था, फिर भी वो उसके पीछे गया और उसे बहुत मारा. उसे खींचते हुए पार्किंग की तरफ लाया और मैंने देखा था कि उसकी नाक में काफी चोट आ गई थी.’
ऋत्विक धनजानी का एक्टिंग करियर
36 साल के ऋत्विक धनजानी मध्य-प्रदेश के रहने वाले हैं जो एक सिंधी फैमिली से हैं. ऋत्विक के जन्म के कुछ समय बाद उनकी फैमिली दुबई में रहने लगी थी. इनकी छोटी बहन का नाम हिना धनजानी है. ऋत्विक ने लंदन से ग्रेजुएशन किया और वहीं से एक्टिंग, होस्टिंग और मॉडलिंग करने लगे थे. बाद में इनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हुई और ऋत्विक ने यहीं से किशोर नमित कपूर इंस्टिट्यूट से एक्टिंग कोर्स भी किया.
2009 में टीवी सीरियल बंदिनी से ऋत्विक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें उनका निगेटिव रोल था. इसके बाद ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘बैरी पिया’ जैसे शोज किए. ऋत्विक ने ‘नच बलिए’, ‘सुपर डांसर’, ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज किए हैं. अब ऋत्विक एक्टिंग के साथ-साथ कई टीवी रियलिटी शोज भी होस्ट करते हैं.