*जीवन झरना विकास संस्था द्वारा इन विद्यालयों में सड़क सुरक्षा,मानव तस्करी…- भारत संपर्क

जशपूरनगर।शुक्रवार को जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल के द्वारा नविन शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबहार में सड़क सुरक्षा, मानव तस्करी के ऊपर नुक्कड़ नाटक दिखाया गया, जिसमे जीवन झरना के संचालिका सि. एनी एवं नविन शासकीय महाविद्यालय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिका छात्र -छात्राएं और बागबाहर थाना के स्टाप और जीवन झरना के सभी स्टाप गण उपस्थित थे, जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत का सविधान की उद्देश्य का पठन करते हुए किया गया एवं सविधान को उल्लेखित करते हुए जीवन झरना विकास संथा के संचालिका सि. एनी के द्वारा संथा का परिचय एवं कार्यों का अवगत कराया इसके बाद संथा के कार्यकर्त्तायों द्वारा यातायात सुरक्षा एवं मानव तस्करी तथा मोबाइल के दुष्परिणाम समन्धित नाटक का मंचन किया गया जिसमे स्थानीय भाषा का प्रयोग करके मुद्दे से समन्धित गाना का प्रस्तुति किया जिसमे उपस्थित विधार्थियो एवं शिक्षिको मे बहुत गहरा प्रभाव पड़ा सभी ध्यान पूर्वक देख व सुन रहे थे, नाटक का मंचन के बाद शासकीय नविन महाविद्यालय के बागबाहर के प्रबंधक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बच्चो को साइबर क्राइम, मानव तस्करी, यातायात सुरक्षा पर सतर्क रहने एवं लोगो को जागरूक करने का सन्देश दिए उसके बाद बच्चो को संगठन मे ताकत से समन्धित खेल कराया और स्कूल के प्राचार्य द्वारा संस्था के सदस्यों को आभार प्रगट किये और कार्यक्रम का समापन किया गया था।