देवरी खुर्द में आधी रात को घर में घुसे लुटेरों ने आलमारी से…- भारत संपर्क

0
देवरी खुर्द में आधी रात को घर में घुसे लुटेरों ने आलमारी से…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द में रविवार सोमवार की दरमियानी रात डकैती जैसी घटना हुई, हालांकि पुलिस इसे चोरी बता रही है। देवरी खुर्द के कृष्ना नगर वार्ड क्रमांक 43 में रहने वाले डॉक्टर एस श्रीवास्तव और पूजा श्रीवास्तव के मकान में रविवार रात को 3 से 4 लोग घुस आये। पूजा श्रीवास्तव चिकित्सा विभाग में सर्विस करती है और उनके पति शैलेंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर हैं ,जो दगौरी में पदस्थ है। घटना वाले दिन वे ट्रेनिंग में पेंड्रा गए हुए थे। पूजा श्रीवास्तव बच्चों के साथ रात में खाना खाकर सो गई । रात करीब 2:30 बजे तीन से चार लोग घर के सामने का चैनल गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस आए और अलमारी के लॉकर को तोड़कर अलमारी में रखे नगद ₹50 हज़ार और गले में पहने हुए सोने का चैन कीमत ₹80,000 लूट कर ले गए ।

महिला ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को ढूंढ निकालने का दावा कर रही है। आपको बता दें कि देवरी खुर्द में लगातार घटने वाले अपराधों को देखकर लोगों की मांग पर यहां एक पुलिस चौकी खोली गई थी लेकिन समय के साथ इस पर भी ताले लग गए । देवली खुर्द में लगातार पुलिस गश्त की भी बात कही जाती है, लेकिन इस घटना से स्पष्ट है कि इलाके में अपराधी किस कदर बेखौफ हो गए हैं। जिन्होंने घर में घुसकर न सिर्फ अलमारी से नगद रकम निकाली, बल्कि महिला के गले में पहने हुए चैन को भी लूट लिया। पुलिस सीसीटीवी और अन्य सुराग के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क