रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरे पकड़े…- भारत संपर्क

0
रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरे पकड़े…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है, तो वहीं शहर को अपराध मुक्त करने चेतना का भी आयोजन किया गया। बावजूद इसके ऐसा कोई दिन नहीं जब चाकू बाजी और लूटपाट की घटना ना हो रही हो। नवागढ़ का रहने वाला करण प्रधान बोदरी में रहकर ओमिगो रेस्टोरेंट में काम करता है। 10 जून की रात करीब 1:30 बजे वह अपने साथी अमित पनरिया और नितेश यादव के साथ रेस्टोरेंट बंद होने के बाद अपने रूम जा रहा था। यह लोग पैदल ही थे कि चीचिरदा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और चाकू दिखाकर इनके साथ मारपीट करते हुए लूट का प्रयास किया। तीनों ने अपने बचाव में हाथापाई की तो बदमाशों ने उन्हें चाकू मार कर घायल कर दिया, साथ ही उनसे तीन मोबाइल और ₹8000 लूट कर ले गए। मोबाइल की कीमत करीब ₹60,000 थी ।लूटपाट की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई ।पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी सिरगिट्टी निवासी नासिर खान, आरपीएफ कॉलोनी निवासी आदर्श राव और उनके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से चार चाकू, पल्सर मोटरसाइकिल, स्कूटी और नगद ₹700 बरामद हुए।

इधर सरे राह महाराणा प्रताप चौक के पास चाकू लेकर लोगों को डराने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गीता पैलेस के पास उसलापुर में रहने वाला अनुराग चौधरी महाराणा प्रताप चौक के पास चाकू लेकर हंगामा मचा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे धारदार हथियार के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…