1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क

0
1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क
1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल रिलीज होगी फिल्म!

राकेश मारिया की बायोपिक

जॉन अब्राहम इन दिनों मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की लाइफ पर बेस्ड एक इंटेंस क्राइम ड्रामा की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म के जरिए रोहित शेट्टी और जॉन पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. रोहित शेट्टी अपनी कॉप फिल्मों से अलग एक रियल लाइफ इंस्पायर्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं. उनकी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की उम्मीद की जा रही है. इसी बीच पता चला है कि जॉन के साथ अपनी नई फिल्म को रोहित साल 2026 रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के असल माहौल को कैद करने के लिए शूटिंग की शुरुआत साउथ मुंबई में हुई थी. हालांकि, अब प्रोडक्शन मीरा रोड स्थित एलोरा स्टूडियो में एक कंट्रोल एनवायरमेंट में शिफ्ट हो गया है, जहां एक पुलिस स्टेशन का सेट बनाया गया है. बताया जा रहा है कि यहां जॉन मारिया द्वारा अपने ऑफिस के दौरान की गई कई हाई-प्रोफाइल जांचों से जुड़े जरूरी पूछताछ वाले सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं.

फिल्म में 5-5 बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे

रिपोर्ट के मुताबिक साउथ मुंबई वाले हिस्सों ने कहानी को रियल-वर्ल्ड टेक्सचर दिया है. अब टीम कंट्रोल सेट-अप पर आ गई है. रोहित की पिछली कॉप एक्शन फिल्मों के अपोजिट इसे एक सीरियस क्राइम ड्रामा के रूप में तैयार किया जा रहा है. फिलहाल मारिया के कई हाई-प्रोफाइल जांचों के पूछताछ सीन्स को फिल्माया जा रहा है. खबरों का मानें तो प्रोडक्शन में 50 से 100 लोगों की टीम शामिल है. फिल्म में पांच बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिनकी शूटिंग अगस्त के अंत तक होने की संभावना है.

साल 2026 तक रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होगा और इसे अगले साल तक रिलीज करने की उम्मीद की जा रही है. रोहित इसे अलग तरीके से कर रहे हैं. यह सिर्फ़ एक एक्शन ड्रामा नहीं है, यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने मुंबई के कुछ सबसे काले अध्यायों का सामना किया. जॉन अब्राहम ने इससे पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस सहयोग की पुष्टि की थी और बताया था कि यह फिल्म राकेश मारिया की बायोग्राफी “लेट मी से इट नाउ” का अडॉप्टेशन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में बिलासपुर कराते अकादमी…- भारत संपर्क| कनौजिया राठौर समाज महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव- भारत संपर्क