डॉ सक्सेना क्लिनिक में निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
डॉ सक्सेना क्लिनिक में निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़/ शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने रायगढ़ क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल सहित सभी सदस्यों ने आज शहर के लोचन नगर के आरोग्य संजीवनी क्लिनिक में डॉ प्रशांत सक्सेना के सानिध्य में मानवीय सेवा कार्य के अंतर्गत समाज के लोगों को शारीरिक लाभ देने के पुनीत प्रयोजन से निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया। वहीं कार्यक्रम के पहले क्लब के सभी सदस्यों का आरोग्य संजीवनी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रशांत सक्सेना व टीम के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया।

मरीजों ने की सराहना – – शिविर में दूर – दराज से लोगों की डी पी सक्सेना ने निःशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों ने जांच उपरांत उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी दी। वहीं क्लब के इस नेक कार्य की शिविर में आए लोगों ने बेहद सराहना की।

इनका रहा योगदान – – निःशुल्क हड्डी जांच शिविर के आयोजन को सफल बनाने में डॉ प्रशांत सक्सेना, अध्यक्ष नीरज – नुपूर गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, नयन अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, उत्पल जायसवाल, प्रो रामजीलाल अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, गिरधर खेमका व आरोग्य संजीवनी टीम के समस्त स्टॉफ सदस्यों की उपस्थित रही।

वन्यजीवों के शिकार के लिए बिछाया था करंट प्रवाहित तार, चपेट में आकर ग्रामीण की मौत; चार दिन बाद मिला शव
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए तीन साल की वकालत अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट का फैसला| लड़के से लड़की बने अनाया बांगर का ये ट्रेडिशनल लुक है कमाल, देखें तस्वीरें| चीन में बंद हो रहा Apple का रिटेल स्टोर, भारत बन रहा नया iPhone हब! – भारत संपर्क| MP: हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग … – भारत संपर्क| राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए इशिका का चयन — भारत संपर्क