रोटरी रॉयल ने यादगार ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व, आजादी पर्व की खुशी में पांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रोटरी रॉयल ने यादगार ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व, आजादी पर्व की खुशी में पांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़/ शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष आशीष महामिया ,प्रोग्राम चेयरमैन विजय अग्रवाल एनआर, एवं संतोष अग्रवाल (युग) के विशेष मार्गदर्शन में विगत 15 अगस्त को 78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में सभी सदस्यों ने मिलकर विविध कार्यक्रम के साथ यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया।

सदस्यों ने किया ध्वजारोहण 

क्लब के सभी सदस्यों ने सुबह शहर के पूंजीपथरा स्थित एनआर स्टील में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किए। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष आशीष महामिया ने समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल ( एनआर ग्रुप ) का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया इसके पश्चात एनआर स्टील के संचालक व समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर नमन् कर ध्वजारोहण किया । फिर सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान किया व एनआर स्टील का परिसर स्थल भारत माता की जय , वंदेमातरम् व जय हिंद जय भारत से गुंजित हो गया। वहीं राजधानी से आए कलाकारों ने देश भक्ति गीत गुनगुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया । तत्पश्चात क्लब सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

पांच हजार पौधारोपण का संकल्प 

स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में क्लब के सभी सदस्यों ने परिवार सहित पौधारोपण व वृक्षारोपण भी किया साथ ही उन्होंने पांच हजार पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। इसी कड़ी में क्लब ने आज 160 पेड़ भी लगाए। आगे भी क्लब द्वारा विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया ने बताया कि सभी मेंबरों की वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक पेड़ माँ के नाम पर बंजारी धाम में भी पेड़ लगाया जा रहा है।

इनका रहा योगदान 

कार्यक्रम को यादगार व सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष आशीष महामिया , प्रोग्राम चेयरमैन विजय अग्रवाल (एन.आर), संतोष अग्रवाल (युग), सचिव अंकित अग्रवाल , डॉ मनीष बेरीवाल , सुशील रामदास अग्रवाल,ओमप्रकाश मोदी,आशीष अरोरा, संदीप अग्रवाल ( सुनील टायर ) , दयानंद अग्रवाल , मनोज अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल , मुकेश अग्रवाल (ए आर), पंकज गोयल( वकील), अमित गर्ग , अजय जिंदल , राहुल अग्रवाल ,अमित अग्रवाल , मयंक केडिया, मनीष अग्रवाल,चंचल साहू, गौरव अग्रवाल, जोगेंद्र वर्मा,संदीप नवदुर्गा, शक्ति अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल,ज्योति आशीष महामिया, प्रेमलता विजय अग्रवाल, पूनम आशीष अरोरा एवं क्लब के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क